लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर दिल्ली में भाजपा की बैठक

लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र समिति की बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम 15 उप-समितियों का गठन करेंगे।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 03:42 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर दिल्ली में भाजपा की बैठक
लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर दिल्ली में भाजपा की बैठक
नई दिल्ली,जेएनएन। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र समिति की बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम 15 उप-समितियों का गठन करेंगे। इनमें विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे, ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके। इस अहम बैठक में पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए।

इस समिति की पहली बैठक में पार्टी के महासचिव राम माधव भी शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में बिहार से सुशील मोदी और विधान परिषद सदस्य संजय पासवान भी शामिल हुए। पार्टी ने इस समिति में बिहार से तीन नेताओं सुशील मोदी, संजय पासवान और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी जगह दी गई है। वहीं इस बैठक में  बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी