Mathura Election Result 2019: हेमा ने जीता कान्‍हा की नगरी का भरोसा

Mathura Election Result 2019 मथुरा सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार 227892 वाेटों के साथ विजयी घोषित। रालोद प्रत्‍याशी कुं. नरेंद्र सिंह रहे दूसरे नंबर पर।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 08:09 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 09:31 PM (IST)
Mathura Election Result 2019: हेमा ने जीता कान्‍हा की नगरी का भरोसा
Mathura Election Result 2019: हेमा ने जीता कान्‍हा की नगरी का भरोसा

मथुरा, जासं। Mathura Election Result 2019, कान्‍हा की नगरी में रहकर एक बार पुन: जनता की सेवा करने का मौका भाजपा सांसद हेमा मालिनी को मिल गया है। वे यहां दूसरे कार्यकाल के लिए सांसद निर्वाचित हुई हैं। मतगणना आरंभ होने के साथ ही हेमा मालिनी ने बढ़त बनाना शुरू किया था। रात आठ बजे मतगणना समाप्‍त होने तक वे लगातार आगे ही रहीं। उन्‍होंने यहां 2,27,892 वाेटों से जीत दर्ज की है। रालोद गठबंधन प्रत्‍याशी कुं. नरेंद्र सिंह दूसरे स्‍थान पर रहे हैं। 

मथुरा में यूं तो हेमा समर्थकों ने दोपहर से ही जश्‍न की तैयारी कर ली थी। शाम होने के साथ ही नगाड़े, ढोल तासाेें के साथ मिठाई बंटने लगीं। जीत के बाद हेमा ने भगवान कृष्‍ण के मंदिर में जाकर दर्शन किए और इसके बाद समर्थकों के साथ आतिशबाजी का आनंद लिया। उन्‍होंने मथुरा की जनता का आभार जताते हुए अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के साथ विकास की नई इबारत लिखने का भरोसा दिया। इस चुनाव में असली मुकाबला भाजपा और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच रहा है।  मथुरा संसदीय सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में थे। 

विधानसभा क्षेत्र

मथुरा-वृंदावन, मांट, गोकुल, गोवर्धन, छाता

वर्ष 2014 के चुनाव

कुल वोटर- 1566921

जीते- हेमामालिनी, भाजपा- 574633

हारे- जयंत चौधरी, रालोद-243890

लोकसभा चुनाव 2019

कुल मतदाता-17 लाख 99 हजार 321

कुल पड़े वोट-10 लाख 88 हजार 206

वोट फीसद-60.48  

जीते- हेमा मालिनी,  2,27,892 वाेटों से

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी