MP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: बालाघाट के अति नक्‍सल प्रभावित केंद्र पर 100 प्रत‍िशत मतदान, 6 सीटों पर वोटिंग जारी

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE LIVE Updates मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। पहले चरण में सीधी शहडोल मंडला बालाघाट जबलपुर और छिंदवाड़ा पर मतदान जारी है। बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में दो घंटे पहले यानी शाम चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain Publish:Fri, 19 Apr 2024 07:38 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 11:32 AM (IST)
MP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: बालाघाट के अति नक्‍सल प्रभावित केंद्र पर 100 प्रत‍िशत मतदान, 6 सीटों पर वोटिंग जारी
Lok Sabha Election 2024 LIVE News Updates: शहडोल में मतदान केंद्र की तस्‍वीर।

HighLights

  • एमपी में पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान
  • पहले चरण में सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा पर मतदान जारी है
  • पहले चरण में 1.13 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे

डिज‍िटल डेस्‍क, भोपाल। Lok Sabha Election 2024 LIVE News Updates: मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। पहले चरण में सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा पर मतदान जारी है।

बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में दो घंटे पहले यानी शाम चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। पहले चरण में 1.13 करोड़ मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। यहा पढ़ें ताजा अपडेट...

मध्‍य प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं, मतदान केंद्रो पर लगातार मतदाताओं का आना जारी है।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने आज नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने आवास पर पूजा की।

#WATCH | Former Madhya Pradesh CM and BJP's BJP candidate from Vidisha Lok Sabha seat, Shivraj Singh Chouhan performs puja at his residence ahead of filing his nomination papers today. pic.twitter.com/CwKttwFFLz— ANI (@ANI) April 19, 2024

सीधी में वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्‍हन

सीधी लोकसभा में विधानसभा क्षेत्र सीधी के मतदान केंद्र क्र.- 238 में नए जोड़े जीवेंद्र सिंह चंदेल व प्रतिमा सिंह ने शादी के बाद मतदान किया।

सीधी लोकसभा में विस क्षेत्र सीधी के मतदान केंद्र क्र.- 238 में नवदंपती श्री जीवेंद्र सिंह चंदेल व श्रीमती प्रतिमा सिंह ने शादी के बाद मतदान कर कर्तव्य निभाया

आप भी अपना फर्ज निभाएं

मतदान जरूर करें@rajivkumarec@ECISVEEP#ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/seRGdRq7b8— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 19, 2024

शिवराज सिंह चौहन ने जताया पार्टी का आभार

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

मैं भाग्यशाली हूं कि बीजेपी, पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे एक बार फिर विदिशा के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है।

#WATCH | Former Madhya Pradesh CM and BJP candidate from Vidisha Constituency, Shivraj Singh Chouhan says "I am fortunate that BJP, PM Modi and the party president JP Nadda have once again given me an opportunity to serve the people of Vidisha. Since childhood, I started my… pic.twitter.com/3Xm2oolqNu— ANI (@ANI) April 19, 2024

बालाघाट के बूढ़ी क्षेत्र में विदाई से पहले वोट

Balaghat Lok Sabha Voting: बालाघाट के बूढ़ी क्षेत्र में नवविवाहिता डॉली शांडिल्य ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। डॉली की बुधवार को शादी हुई थी। आज 19 अप्रैल को दाई से पहले वह मतदान केंद्र पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस मतदान केंद्र पर 100 प्रत‍िशत मतदान

इधर, बालाघाट के अति नक्‍सल प्रभाव‍ित 58 केंद्रों में शामिल वन ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान हो चुका। है। इस केंद्र पर कुल 80 वोटर हैं। सभी 80 वोटर्स ने शत-प्रतिशत मतदान किया।

#बालाघाट, सुबह के 9:00 तक अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में 100% वोटिंग|@DGP_MP @IG_BALAGHAT @MPPoliceDeptt @CEOMPElections pic.twitter.com/kxsCANxe82— SP Balaghat (@BalaghatSP) April 19, 2024

नकुल नाथ बोले- छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा,

मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे। हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी।

#WATCH | Chhindwara | Nakul Nath- Congress candidate from Chhindwara Lok Sabha seat and son of former Madhya Pradesh CM Kamal Nath says, "I have full faith in that people of Chhindwara that they will stand with the truth. We have worked for the people of Chhindwara for 44 years.… pic.twitter.com/IyLAbsoZ2k— ANI (@ANI) April 19, 2024

पूर्व सीएम ने छिंदवाड़ा में डाला वोट

पूर्व सीएम कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में वोट डाला। उनके बेटे नकुल नाथ इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पहले सीएम ने म‍ीडिया को बयान भी दिया।

#WATCH | Chhindwara | Congress leader & former Madhya Pradesh CM Kamal Nath shows his inked finger after casting his vote in the first phase of #LokSabhaElections2024📷

His son and Congress leader Nakul Nath is contesting from the Chhindwara Lok Sabha seat pic.twitter.com/XpDqSqr7oG— ANI (@ANI) April 19, 2024

कमलनाथ बोले- छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा

छिंदवाड़ा। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा,

मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे।

उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

#WATCH | Chhindwara | Congress leader & former Madhya Pradesh CM Kamal Nath says, "I have full faith in the people of Chhindwara. I have full hope that they will stand by the truth."

His son and Congress leader Nakul Nath is contesting from the Chhindwara Lok Sabha seat… pic.twitter.com/2La3i41ZoI— ANI (@ANI) April 19, 2024

शहडोल में तिलक लगाकर फूलों से स्‍वागत

शहडोल में मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। यहां पहुंचे युवा और वरिष्ठ मतदाताओं का फूल एवं त‍िलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है। 

जबलपुर में मतदान से पहले 2139 मतदान केंद्र में हुआ मॉक पोल

आज जबलपुर की संसदीय सीट को लेकर सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो गया। जिले में बनाए गए 2139 मतदान केंद्र में लगभग डेढ़ घंटे पहले लोकसभा का चुनाव कराने नियुक्त मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों के सामने मतदान केन्द्र में वास्तविक मतदान की तरह मॉक पोल कराया गया।

छिंदवाड़ा में वोटिंग शुरू

छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर भी मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान स्थल पर लोगों की लाइन भी लगना शुरू हो गई है। क्षेत्र में 1939 मतदान केंद्र  बनाए गए है। 16 लाख से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी