Elections 2024: चेन्‍नई में गोताखोरों ने 60 फीट नीचे समुद्र में समझाई वोटिंग प्रक्रिया, देखें वीडियो

Lok sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता को लेकर और सक्रिय हो गया है। इस बार आयोग ने और भी यूनिक तरीके से वोटर्स का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए एक पहल की है। दरअसल चेन्नई के नीलांकरई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाकर 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया समझाई।

By Prateek Jain Edited By: Prateek Jain Publish:Fri, 12 Apr 2024 08:04 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2024 08:04 AM (IST)
Elections 2024: चेन्‍नई में गोताखोरों ने 60 फीट नीचे समुद्र में समझाई वोटिंग प्रक्रिया, देखें वीडियो
चेन्नई के नीलांकरई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाकर 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया समझाई।

डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता को लेकर और सक्रिय हो गया है। इस बार आयोग ने और भी यूनिक तरीके से वोटर्स का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए एक पहल की है।

दरअसल, चेन्नई के नीलांकरई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाकर 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया समझाई। इस वीडियो को इलेक्‍शन कमीशन ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म्स पर शेयर किया है। वीडियो में बैकग्राउंड म्‍यूजिक में 'मैं भारत हूं...' गीत सुनाई दे रहा है। 

#WATCH | Election Commission of India tweets "In a unique voter awareness initiative, scuba divers in Chennai dove into the sea, enacting the voting process sixty feet underwater in Neelankarai."

(Source: ECI) pic.twitter.com/flnD09EPMf

— ANI (@ANI) April 12, 2024

देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में सम्‍पन्‍न होना है। इसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

पहला चरण:

पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसमें 21 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा।

दूसरा चरण:

दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसमें 12 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 88 (अब 87) सीटों पर मतदान होगा।

नोट: मध्‍य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को बसपा प्रत्‍याशी की मृत्यु के बाद स्‍थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मतदान की नई तारीख 7 मई निर्धारित की है। तीसरे चरण में इसी दिन मध्‍य प्रदेश की 8 अन्‍य सीटों पर भी चुनाव है।

तीसरा चरण:

तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी। इसमें 13 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 94 (अब 95) सीटों पर मतदान होगा।

चौथा चरण:

चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी। इसमें 10 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होगा।

पांचवा चरण:

पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इसमें 7 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा।

छठवां चरण:

छठवें चरण की वोटिंग 25 मई को होगी। इसमें 7 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा।

सातवां चरण:

छठवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इसमें 8 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी