लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया आज भरेंगे पर्चा

वर्द्धमान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र से इस बार भाजपा ने दार्जिलिंग के निवर्तमान सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को टिकट दिया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 11:46 AM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया आज भरेंगे पर्चा
लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया आज भरेंगे पर्चा

दुर्गापुर, जागरण संवाददाता। वर्द्धमान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र से इस बार भाजपा ने दार्जिलिंग के निवर्तमान सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को टिकट दिया है। आज सोमवार को वे दिल्ली से अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा समर्थकों ने उनका स्वागत किया। जहां से समर्थकों के साथ वर्द्धमान रवाना हो गए। जहां वे पर्चा दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिल को लेकर दुर्गापुर से काफी संख्या में भाजपा समर्थक भी वर्द्धमान रवाना हुआ।

दो निवर्तमान सांसदों के आमने सामने होने से दिलचस्प लड़ाई की सम्भावना : वर्द्धमान- दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र में दो निवर्तमान सांसदों के प्रत्याशी बनने से यहां इस बार दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। तृणमूल ने निवर्तमान सांसद डॉ ममताज संघमिता को फिर से प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में तृणमूल की डॉ ममताज को 1.07 लाख वोट से जीत मिली थी। जबकि माकपा दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर थी। कांग्रेस प्रत्याशी चौथे स्थान पर थे। इस बार भाजपा ने दार्जिलिंग के सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को प्रत्याशी बनाया है। वही माकपा ने आभास राय चौधरी और कांग्रेस के रणजीत मुखर्जी जैसे युवा को टिकट दिया है। इस कारण मुकाबला दिलचस्प होने का अनुमान है।

तृणमूल के बड़े नेता अहलूवालिया के रिश्तेदार : सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया की रिस्तेदारी दुर्गापुर और आसनसोल से जुड़ी है। उनके पत्नी का मायके यहां है। उनकी पत्नी के एक भाई तापस बनर्जी आसनसोल में रहते है जो विधायक और आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन है। जबकि अमिताभ बनर्जी उर्फ जौहर बनर्जी दुर्गापुर के तृणमूल के बड़े नेता में एक है। पिछले नगरनिगम बोर्ड में वे उपमेयर थे। जबकि वर्तमान बोर्ड में वे मेयर परिषद सदस्य है। 

chat bot
आपका साथी