West Bengal Lok Sabha Election: शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57 फीसदी मतदान, जलपाईगुड़ी में सर्वाधिक और अलीपुरद्वार में सबसे कम हुई वोटिंग

West Bengal Lok Sabha Voting पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहा है। तीनों सीटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। केंद्रीय बलों की 263 कंपनियों को तैनात किया गया है। कूचबिहार में 112 अलीपुरद्वार में 63 और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियां तैनात हैं।

By Ajay Kumar Edited By: Ajay Kumar Publish:Fri, 19 Apr 2024 07:16 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 07:13 PM (IST)
West Bengal Lok Sabha Election: शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57 फीसदी मतदान, जलपाईगुड़ी में सर्वाधिक और अलीपुरद्वार में सबसे कम हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू।

जागरण, कोलकाता। West Bengal Elections 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर बंगाल की तीन सीटों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी पर शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहा है।

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी ने पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन कर बताया था कि निष्पक्ष, निर्वाध और शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं।

छह सात लोगों के जख्मी होने की खबर

कूचबिहार से तृणमूल नेता व मंत्री उदयन गुहा की शिकायत पर भाजपा के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा ने तृणमूल पर मतदाताओं को धमकाने और कुछ बूथों पर भाजपा के पोलिंग एजेंटों को बैठने और भाजपा के एक पोलिंग एजेंट को अगवा करने का भी आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने उसे मुक्त करा लिया।

भाजपा और तृणमूल की ओर से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कुछ जगहों पर मारपीट व पथराव में छह-सात लोगों को जख्मी होने की खबर है।

छिटपुट हिंसा की खबरें

शुक्रवार की सुबह मतदान शुरू होते ही विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगने लगी थीं। दो जगह से बम भी बरामद किए गए। वहीं, कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आईं। कूचबिहार के दिनहाटा में भाजपा नेता व कार्यकर्ता पर हमला और हंसुआ से वार किया गया। हालांकि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात को काबू में कर लिया।

बूथों पर लगी हैं लाइनें

तीनों ही सीटों पर वोट डालने का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक है, लेकिन जिस तरह से बूथों पर लोगों की लाइन लगी है, उससे ऐसा लग रहा है कि रात तक वोटिंग होगी और वोट प्रतिशत इस बार भी 80 के पार जाएगा।

पश्चिम बंगाल में 77.57 फीसदी मतदान

छिटपुट हिंसा व आरोप-प्रत्यारोपों के बीच उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा सीटों कूचबिहार (एससी), अलीपुरद्वार (एसटी) और जलपाईगुड़ी (एससी) में शुक्रवार को बंपर मतदान हुआ। तीनों सीटों पर शाम पांच बजे तक लगभग 77.57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। कूच बिहार में 75.54 ,अलीपुरद्वार में 77.73 और जलपाईगुड़ी में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाजपा प्रत्याशी ने पुलिस पर उठाया सवाल

पश्चिम मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर मेदिनीपुर लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि ''मतदान के पहले तीन घंटों में चुनाव आयोग के पास 198 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें पुलिस के खिलाफ हैं। कोई भी बिगड़ती कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं कर रहा है... हम सभी ने देखा कि कैसे कूचबिहार में निसिथ प्रमाणिक पर हमला किया गया।

पुलिस को राज्य में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने की जरूरत है लेकिन ममता की पुलिस बिल्कुल निष्क्रिय है। अगर राज्य के कुछ हिस्सों से बम बरामद हो रहे हैं, तो क्या ममता बनर्जी और उनकी पुलिस को इसके बारे में पता नहीं है? यह कहां से आया, किसने रखा, उन्हें सब कुछ पता है।”

#WATCH | West Bengal: On the alleged stone pelting incident in West Medinipur, BJP candidate from Medinipur Lok Sabha, Agnimitra Paul says, "... In the first three hours of polling, 198 complaints are registered with the Election Commission, most of which are against the police.… pic.twitter.com/mmGnuHSGZ1— ANI (@ANI) April 19, 2024

जलपाईगुड़ी में हुआ सबसे अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मैदान हुआ है। कूचबिहार में 65.54, अलीपुरद्वार में 66.23 और सबसे अधिक मतदान जलपाईगुड़ी में 67.28 फीसदी हुआ है।

एक बजे तक 50.96 फीसदी मतदान

दोपहर एक बजे तक पश्चिम बंगाल में 50.96 फीसदी मतदान हुआ। कूचबिहार में 50.69, अलीपुरद्वार में 51.58 और जलपाईगुड़ी में 50.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

राज्यपाल ने कालीघाट मंदिर में की प्रार्थना

बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार सुबह-सुबह कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर पहुंचकर पहले चरण में उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रार्थना की। इसके बाद राज्यपाल राजभवन में खोले गए पीस रूम (शांति कक्ष) में बैठकर सुबह से ही तीनों लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।

कालीघाट मंदिर से निकलते समय राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि वे आज पूरे दिन पीस रूम में ही रहेंगे और घटनाक्रम पर नजर रखेंगे। मैं पीस रूम में लोगों के लिए ईमेल और टेलीफोन पर चौबीसों घंटे उपलब्ध हूं।राजभवन के पीस रूम को इन तीनों क्षेत्रों से छिटपुट हिंसा, मतदान में बाधा, धमकियां आदि संबंधी लगातार शिकायतें भी मिल रही है। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि पीस रूम को इन तीनों क्षेत्रों से सुबह 10 बजे तक 100 से अधिक शिकायतें मिल चुकी है।

कूचबिहार में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

कूचबिहार से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक से है। 

मतदान के बाद पिया रॉय चौधरी ने कहा, "हिंसा हो रही है...मैंने अपना वोट डाला है। चुनाव आयोग उचित तरीके से काम नहीं कर रहा है। लोगों को वोट देने के लिए धमकाया जा रहा है। बीजेपी और टीएमसी हैं ऐसा कर रही है। कांग्रेस एक शांतिपूर्ण पार्टी है। यह लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही है।''

11 बजे तक 33.56 प्रतिशत मतदान

11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 33.56 फीसदी मतदान हुआ है। कूचबिहार में 33.63, अलीपुरद्वार में 35.20 और जलपाईगुड़ी में 31.94 फीसदी मतदान हुआ।

 नौ बजे तक कहां कितना मतदान

कूचबिहार 15.26 फीसदी अलीपुर द्वार 15.91 फीसदी जलपाईगुड़ी 14.13 फीसदी

यह भी पढ़ें: Election 2024: पहले चरण में 16% प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, सात पर हत्‍या तो 17 पर महिलाओं पर जुर्म करने का आरोप

केंद्रीय बलों की 263 कंपनियां तैनात

सुरक्षा की बेहद कड़ी व्यवस्था की गई है। कूचबिहार में केंद्रीय बलों की 112, अलीपुरद्वार में 63 और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियां तैनात हैं। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट, जिसका कुछ हिस्सा जलपाईगुड़ी जिले में पड़ता है, वहां भी 13 कंपनियां का तैनात किया गया है यानी कुल 263 कंपनियां मोर्चा संभाले हैं। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों के जवानों का पहरा है।

इसके अलावा राज्य पुलिस की 10,150 कर्मी भी मुस्तैद हैं। तीन सीटों पर कुल 5,814 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 837 को संवेदनशील घोषित किया गया है। कूचबिहार में 67, अलीपुरद्वार में 212 व जलपाईगुड़ी में 149 सीटों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी। इसी तरह कूचबिहार में 21, अलीपुरद्वार व जलपाईगुड़ी में 13-13 मतदान केंद्रों को मॉडल घोषित किया गया है।

मतदान से पहले बरामद हो चुके हैं 1012 बम

नियोगी ने बताया कि पहले चरण के मतदान से पहले तक बंगाल के विभिन्न हिस्सों से 1012 बम, 41.36 किलोग्राम विस्फोटक, 560 कारतूस व 390 हथियार बरामद हो चुके हैं। गुरुवार तक 238.15 करोड़ रुपये की अवैध नगदी की भी जब्ती हुई। बीएसएफ ने नदिया जिले के चापड़ा थाना इलाके से निजाम नामक एक व्यक्ति को 16,71,600 रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर और भारतीय मुद्रा में छह लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

सीटों पर एक नजर

कूचबिहार (एससी) कुल प्रत्याशी : 14 कुल मतदाता : 19,66,893 पुरूष मतदाता : 10,14,864 महिला मतदाता : 9,51,996 तृतीय लिंग : 33 कुल मतदान केंद्र : 2,043 संवेदनशील मतदान केंद्र : 196 प्रमुख प्रत्याशी : जगदीश चंद्र बर्मा बासुनिया (तृणमूल कांग्रेस) निशिथ प्रमाणिक (भाजपा) पिया राय चौधरी (कांग्रेस)

अलीपुरद्वार (एसटी) कुल प्रत्याशी : 11 कुल मतदाता : 17,73,252 पुरूष मतदाता : 8,89,019 महिला मतदाता : 8,84,171 तृतीय लिंग : 62 कुल मतदान केंद्र : 1,867 संवेदनशील मतदान केंद्र : 159 प्रमुख प्रत्याशी : प्रकाश चिक बराइक (तृणमूल कांग्रेस) मनोज तिग्गा (भाजपा) मिली ओरांव (आरएसपी)

जलपाईगुड़ी (एससी) कुल प्रत्याशी : 12 कुल मतदाता : 18,85,963 पुरूष मतदाता : 9,58,611 महिला मतदाता : 9,27,339 तृतीय लिंग : 13 कुल मतदान केंद्र : 1,904 संवेदनशील मतदान केंद्र : 382 प्रमुख प्रत्याशी निर्मल चंद्र राय (तृणमूल कांग्रेस) डा जयंत कुमार राय (भाजपा) देबराज बर्मन (माकपा)

यह भी पढ़ें: पहले चरण की वो हाई प्रोफाइल सीटें, जहां से आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व CM और पूर्व राज्यपाल मैदान में, जानिए सियासी समीकरण

हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए: राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि "...शांति और सद्भाव बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं। यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वहां शांति और सद्भाव हो।" राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखें, खासकर चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है...''

टीएमसी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया हिंसा का आरोप

कूचबिहार के तूफानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पोलिंग बूथ पर हिंसा करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। टीएमसी का आरोप है कि तृणमूल एजेंट्स से मारपीट की गई है। भेटागुड़ी के हमारे ब्लॉक अध्यक्ष अनंत बर्मन पर हमला किया गया। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

नौ बजे तक कहां-कितना हुआ मतदान

सुबह नौ बजे तक पश्चिम बंगाल की तीनों लोकसभा सीटों पर 15.09 फीसदी मतदान हुआ। अंडमान एवं निकोबार में 8.64, अरुणाचल प्रदेश में 7.24, असम में 11.15, उत्तर प्रदेश में 12.66, उत्तराखंड में 10. 54, छत्तीसगढ़ में 12.02, जम्मू-कश्मीर में 10.43, तमिलनाडु में 9.21, त्रिपुरा में 15.21, नागालैंड में 13.07, पुडुचेरी में 12. 75, बिहार में 9.23, मणिपुर में 12. 44, मध्य प्रदेश में 15, महाराष्ट्र में 7.28, मिजोरम में 14.87, मेघायल में 13.71, राजस्थान में 10.67, लक्षद्वीप में 5.59 और सिक्किम में 7.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।

chat bot
आपका साथी