लोकतंत्र के महापर्व में न कोई मंत्री है, न कोई संतरी या सितारा, सब आम मतदाता बन दे रहे आहुति

Lok Sabha Election 2019 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 08:17 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 08:19 AM (IST)
लोकतंत्र के महापर्व में न कोई मंत्री है, न कोई संतरी या सितारा, सब आम मतदाता बन दे रहे आहुति
लोकतंत्र के महापर्व में न कोई मंत्री है, न कोई संतरी या सितारा, सब आम मतदाता बन दे रहे आहुति

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, उत्तर प्रदेश की शेष 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की आठ और पश्चिम बंगाल की शेष नौ सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। केंद्र शासित चंडीगढ़ की एकमात्र सीट भी इसमें शामिल है। 23 मई की तिथि मतगणना के लिए निर्धारित है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया।

क्रिकेटर हरभजन सिंह जालंधर पंजाब संसदीय सीट के एक सरकारी स्कूल गढ़ा पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पोलिंग बूथ नंबर 246 पर सुबह-सुबह मतदान किया। वह मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग सेंटर पहुंच चुके थे।

पटना राजभवन के एक स्कूल में बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने मतदान किया।

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही गड़बड़ियों की शिकायत सामने आने लगी है। यूपी के चंदौली जिले में मतदान केंद्र पर पहुंचे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि शनिवार को तीन लोगों ने उनकी उंगलियों पर जबरन मतदान की स्याही लगा दी।

झारखंड के पाकुड़ में राजापाड़ा सामुदायिक भवन में मतदाताओं की लंबी कतार।

हिमाचल: जिला मंडी के नाचन से विधायक विनोद कुमार पत्नी, भाई के साथ पोलिंग बूथ चैलचौक में मतदान के लिए लाइन में खड़े।

झारखंड के पाकुड़ में पहली बार वोट देने के बाद निशान दिखती निकिता झा।

वाराणसी में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण खोजवाँ प्राथमिक विद्यालय मॉडर्न बूथ से वापस हो रही महिलाएं।

बलिया में पूर्व मंत्री नारद राय ने रामपुर महावल बूथ पर किया मतदान ।

मऊ : घोसी लोकसभा क्षेत्र के बेला सुल्तानपुर के दोनों बूथों पर विलंब से प्रारंभ हुआ मतदान इसके चलते लगी लंबी कतार।

मतदान शुरू होने से पहले प्रत्येक बूथ पर पार्टियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल डालकर ईवीएम चेक की गई। प्रत्येक बूथ पर 50 मॉक पोल डालकर ईवीएम मशीन चेक की गई। इसके बाद इन मॉक पोल को मशीन से डिलीट कर आधिकारिक मतदान शुरू हो चुका है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी