भारत में चुनाव, फेसबुक मालामाल, विज्ञापन से करोड़ों की कमाई, एनडीए ने खर्च किये सबसे ज्यादा रकम

Lok Sabha Election 2019 लोकसभा के छठे चरण के चुनाव से पहले फेसबुक की विज्ञापन से 22.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 10:46 PM (IST)
भारत में चुनाव, फेसबुक मालामाल, विज्ञापन से करोड़ों की कमाई, एनडीए ने खर्च किये सबसे ज्यादा रकम
भारत में चुनाव, फेसबुक मालामाल, विज्ञापन से करोड़ों की कमाई, एनडीए ने खर्च किये सबसे ज्यादा रकम

नई दिल्ली, आइएएनएस। Lok Sabha Election 2019, लोकसभा के छठे चरण के चुनाव से पहले फेसबुक पर विज्ञापन देने के मामले में भाजपा व सहयोगी दल (एनडीए) शीर्ष पर हैं। 19 फरवरी से चार मई 2019 तक फेसबुक को मिले कुल 1,03,700 राजनीतिक विज्ञापनों से 22.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई। ये विज्ञापन राजनीतिक दलों तथा उनके सहयोगियों द्वारा दिए गए।

विज्ञापन पर भाजपा ने अकेले 3.68 करोड़ रुपये खर्च किए तो कांग्रेस ने सिर्फ 9.2 लाख रुपये। अगर इसमें सहयोगियों को भी जोड़ दिया जाए तो भाजपा का विज्ञापनों पर खर्च 14 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि कांग्रेस का 75 लाख से अधिक है। विज्ञापनों पर खर्च के मामले में तेदेपा, वाईएसआर कांग्रेस और बीजद जैसे क्षेत्रीय दल भी पीछे नहीं हैं। यह देखा गया कि राजनीतिक दलों के समर्थक और सहयोगी सोशल मीडिया पर सबसे अधिक खर्च करते हैं। उदाहरण के लिए, भाजपा समर्थक पेज भारत के मन की बात (2.24 करोड़ रुपये) और माई फ‌र्स्ट वोट फॉर मोदी (1.15 करोड़ रुपये) पर कांग्रेस से ज्यादा खर्च किए गए।

उल्लेखनीय है कि फेसबुक की विज्ञापन लाइब्रेरी एक डाटाबेस है। इसमें राजनीतिक विज्ञापन और फेसबुक या इंस्टाग्राम पर चलने वाले राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे शामिल होते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी