LokSabha Election 2019: मुलायम के पास कार और न गहना

पांच साल में मुलायम दंपती ने कमाए 1.66 करोड़। सिर्फ खेती और लोकसभा के वेतन से हो रहा परिवार का गुजारा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 09:40 PM (IST)
LokSabha Election 2019: मुलायम के पास कार और न गहना
LokSabha Election 2019: मुलायम के पास कार और न गहना

मैनपुरी, वीरभान सिंह। देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने के मुखिया, चार बार मैनपुरी से सांसद और एक बार रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह के पास न कार है और कोई गहना। वे मोबाइल फोन भी प्रयोग नहीं करते। हां, पिछले पांच साल में मुलायम दंपती ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए। यह आय खेती, सांसद पद के वेतन और मकान के मासिक किराया से हुई है।

सोमवार को गठबंधन प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र में चल-अचल संपत्ति के साथ आय के सभी स्रोतों की भी पूरी जानकारी दी। शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके पास किसी भी प्रकार का कोई वाहन नहीं है, जबकि उनकी पत्नी साधना यादव के पास 17,16,717 कीमत की लग्जरी टोयोटा केमरी कार है। इतना ही नहीं, पत्नी के पास 2,41,52,365 मूल्य के आभूषण भी हैं, जबकि मुलायम सिंह यादव के पास आभूषणों के नाम पर कुछ भी नहीं है। बैंकों में जमा और बचत के नाम पर मुलायम सिंह यादव के पास 1,36,65,853 रुपये और उनकी पत्नी के पास 2,97,65,742 रुपये जमा हैं।

शपथ पत्र के तहत दंपती ने पांच वर्षों में 1.66 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें सांसद पद के वेतन और खेती के जरिए अकेले मुलायम सिंह यादव ने 1,47,51,678 रुपये जोड़े, जबकि उनकी पत्नी साधना यादव ने मकान के किराए से 18,53,765 रुपये बचाए हैं।

भूमि और भवन (कृषि, व्यावसायिक और आवासीय) से अर्जित आय का हिसाब देते हुए मुलायम दंपती ने स्वीकारा है कि उनके पास कुल 16,21,72,998 रुपये की संपत्ति है। इसमें मुलायम सिंह यादव के पास 14,28,68,698 रुपये और उनकी पत्नी के पास 1,93,04,300 रुपये की संपत्ति है।

न मोबाइल फोन है, न ही चलाते हैं सोशल एकाउंट

सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के पास अपना कोई मोबाइल फोन नहीं है। सिर्फ एक लैंड लाइन फोन ही उनके आवास पर लगा हुआ है। वे सोशल साइटों से भी बहुत दूर हैं। देश के पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के पास तो कोई ई-मेल आइडी भी नहीं है।

नामांकन फॉर्म से फिर निकला अमिताभ ठाकुर का जिन्न

नामांकन के साथ सौंपे गए शपथ पत्र में मुलायम सिंह यादव ने एक आपराधिक मामले का जिक्र भी किया है। उनका कहना है कि 24 सितंबर 2015 को लखनऊ के हजरतगंज थाना में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आइपीएस अमिताभ ठाकुर निवासी गोमतीनगर लखनऊ ने फोन पर आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में हजरतगंज पुलिस की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है।  

chat bot
आपका साथी