Lok Sabha Election 2019: वोट परसेंट बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की शादी में अनोखी मुहिम

हट्टी गांव में एक सामूहिक विवाह समारोह में कपल्स के अलावा कई और मेहमान शामिल हुए थे। इनमें शादी कर रहे जोड़ों ने चुनाव आयोग से ईवीएम के इस्तेमाल के बारे में बताने का आग्रह किया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 01:45 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 01:45 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: वोट परसेंट बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की शादी में अनोखी मुहिम
Lok Sabha Election 2019: वोट परसेंट बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की शादी में अनोखी मुहिम

नई दिल्ली (जेएनएन)। लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद से सभी दल अपनी चुनावी रणनीति की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा। 23 मई को मतों की गिनती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक देश में फिलहाल 90 करोड़ वोटर हैं। इनमें से डेढ़ करोड़ वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपना वोट डालेंगे। 65 फीसद वोटर युवा हैं जिनकी उम्र 35 साल के आस-पास है।

2019 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट डाले जाएं इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक ब्लॉग लिखकर देश की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में देश की बड़ी हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के सितारों से भी वोट के लिए लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री ने वोट की महत्ता को बताते हुए लोगों से कहा है कि वे देश के बदलाव के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें।

इस बीच चुनाव आयोग भी अलग-अलग तरीके से लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए चुनाव आयोग के अधिकारीयों ने कर्नाटक में कोप्पल जिले के हट्टी गांव में एक सामूहिक विवाह समारोह में ईवीएम और वीवीपीएटी के उपयोग को लेकर लोगों को बताया।

दरअसल, हट्टी गांव में एक सामूहिक विवाह समारोह में कपल्स के अलावा कई और मेहमान शामिल हुए थे। इनमें शादी कर रहे जोड़ों ने चुनाव आयोग से ईवीएम और वीवीपीएटी के इस्तेमाल के बारे में बताने का आग्रह किया। चुनाव आयोग ने कपल्स के आग्रह पर और बाकी मेहमानों के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम और वीवीपीएटी के बारे में बताया।

चुनाव आयोग की कोशिश है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करने पहुंचे। इसके लिए आयोग के तरफ से कई तरह के कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं। ऐसे उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग आगे भी जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को वोट की ताकत बताने के साथ साथ वोटिंग करने की अपील करता रहेगा।

chat bot
आपका साथी