Jorhat Lok Sabha Election Result 2019: जोरहाट में एक बार फिर बीजेपी ने लहराया जीत का झंडा

नई दिल्ली जेएनएन। Jorhat Lok Sabha Election Result 2019 live जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्‍याशी श्री तपन गोगई हैं। कांग्रेस से सुशांत बोर्गोहैन प्रत्‍याशी हैं।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 01:58 PM (IST)
Jorhat Lok Sabha Election Result 2019: जोरहाट में एक बार फिर बीजेपी ने लहराया जीत का झंडा
Jorhat Lok Sabha Election Result 2019: जोरहाट में एक बार फिर बीजेपी ने लहराया जीत का झंडा

नई दिल्ली, जेएनएन। Jorhat Lok Sabha Election Result 2019: जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के श्री तपन गोगई उम्मीदवार थे। कांग्रेस से सुशांत बोर्गोहैन प्रत्‍याशी थे और एनपीईपी से कमला राजकोनवार।
श्री तपन गोगई को जहां 543288 वोट मिले, वहीं सुशांत बोर्गोहैन को 460635 और कमला राजकोनवार को कुल 4996 वोट मिले। बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 82653 वोटों से हराया। एनपीईपी केंडिटेट महज 4996 वोट ही हासिल कर पाए।
साल 2014 में, असम राज्य में, जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के कामाख्या प्रसाद तासा का निर्वाचन हुआ था। उन्हें 456420 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस के बिजॉय कृष्ण हादिक को 102420 वोटों से हराया था। 2014 में कुल 78.32 प्रतिशत वोट पड़े।
जोरहाट असम का महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। यह क्षेत्र भोगदोई नदी के किनारे बसा है। यहां चौकीहाट और माचरहाट नाम के बाजार बेहद प्रसिद्ध हैं। यहां असमिया, मुस्लिम, पंजाबी, बिहारी और मारवाड़ी लोगों ज्यादा हैं। यहां वैष्णव धर्म से जुड़े कई मठ और मंदिर हैं। इस क्षेत्र का इतिहास 18वीं सदी से है। यह अहोम राज्य की राजधानी था। यहां के शीर्ष शैक्षिण संस्थानों में जोरहाट इंजीनियरिंग कॉलेज, असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय, इंस्टिट्यूट ऑफ़ रेन ऐंड मॉयस्ट डेसिडुअस फ़ॉरेस्ट रिसर्च, कॉलेज ऑफ वेटनरी साइंस और कॉलेज ऑफ फिशरीज हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी