Lok Sabha Election 2019 : डबल इंजन की सरकार में लुटेरों की जमात : हेमंत सोरेन

Lok Sabha Election 2019. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में लुटेरों की जमात है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 11:16 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 11:16 AM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 :  डबल इंजन की सरकार में लुटेरों की जमात : हेमंत सोरेन
Lok Sabha Election 2019 : डबल इंजन की सरकार में लुटेरों की जमात : हेमंत सोरेन

पटमदा( पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। डबल इंजन की सरकार में लुटेरों की जमात है। इतना ही नहीं केंद्र व राज्य सरकार दलित, आदिवासी-मूलवासी विरोधी है। भाजपा अमीरों व भगोड़ों की पार्टी है। गरीबों के हित में काम नहीं कर सकती। उक्त बातें झामुमो नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वह जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के पटमदा स्थित जल्ला इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। चंपई सोरेन यहां से झामुमो प्रत्याशी हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो झामुमो के साढ़ हैं, जो अब भाजपा का खेत जोतने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल पर व्यंग्य करते हुए कहा कि झामुमो से निकलते ही उन्हें पिता टेकलाल महतो का परिचय देने की जरूरत पड़ रही है। कहा कि चंपई सोरेन मजदूरों व गरीबों के नेता हैं। दिल्ली में उनके जैसे लड़ाकू सांसद की दरकार है। इसलिए जनता को उन्हें वोट देना चाहिए।

अमीर और गरीब के बीच सीधी लड़ाई

उधर नरसिंहगढ़ प्लस टू विद्यालय मैदान में चुनावी सभा में हेमंत सोरेन ने कहा कि इसबार अमीर व गरीब के बीच सीधी लड़ाई है। झारखंड में भूमि माफिया, खनन माफिया व पन्ना माफिया का राज चल रहा है। झारखंड में अन्य राज्यों के युवाओं को नौकरी मिल रही है। यहां के युवा पलायन करने को मजबूर हैं। सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासी मूलवासी की जमीन भाजपा सरकार हड़पना चाहती है। पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार झारखंड की जमीन लूटकर अडानी एवं अंबानी को देना चाहती है।

ये भी थे सभा में

सभा को राजद नेत्री शारदा देवी, झामुमो नेत्री सबिता महतो ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पिंटु दत्ता, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, मंगल कालिंदी, जटाशंकर पांडेय, मनोज यादव, समीर महतो, मनोज महतो, सरकार कालिंदी, जुगल किशोर मुखी, अजय रजक भी उपस्थित थे।

भाजपा ने गरीबों को लूटा : चंपई

सभा में चंपई सोरने ने कहा कि भाजपा सरकार ने जुमलों में फंसा कर गरीबों को लूटा। स्कूल बंद कर दारू दुकानें खोलीं। वहीं, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री बन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पटमदा के किसानों के साथ अत्याचार किया है। इन्हें कोई सुविधा नहीं दी गयी। झाविमो नेता अभय सिंह ने कहा कि लोग मुख्यमंत्री रघुवर दास को समझ चुके हैं। किसी को उजाड़ना, सरकार की आदत है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी