Lok Sabha Election 2019: झारखंड के CM रघुवर दास ने कहा-विपक्ष पर बोझ हैं राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2019. सोमवार को सीएम रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए संकल्‍प पत्र की खूबियां गिनाने मीडिया से मुखातिब हुए ।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 02:44 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 03:10 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: झारखंड के CM रघुवर दास ने कहा-विपक्ष पर बोझ हैं राहुल गांधी
Lok Sabha Election 2019: झारखंड के CM रघुवर दास ने कहा-विपक्ष पर बोझ हैं राहुल गांधी

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Lok Sabha Election 2019 - लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी जुबानी जंग परवान चढ़ने लगी है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए संकल्‍प पत्र की खूबियां गिनाने मीडिया से मुखातिब हुए झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। बीते दिन भाजपा के संस्‍थापक लाल कृष्‍ण आडवाणी को लेकर राहुल गांधी की ओर से की गई ओछी टिप्‍पणी पर सीएम रघुवर ने सधे शब्‍दों में कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए तो बोझ थे ही, इस लोकसभा चुनाव में वे विपक्षी महागठबंधन के लिए भी बोझ बन गए हैं। राजनीति में इनके लिए शुचिता का कोई मतलब नहीं है। व्‍यक्तिगत टिप्‍पणी और हल्‍की बातें नहीं की जानी चाहिए। लेकिन कांग्रेस की ओर से मर्यादा की सीमाएं लांघी जा रही है।

नई दिल्‍ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह द्वारा जारी किए गए बीजेपी के संकल्‍प पत्र के प्रमुख संकल्‍पों का उल्‍लेख करते हुए सीएम ने कहा कि इससे न्‍यू इंडिया और न्‍यू झारखंड बनाने में मदद मिलेगी। आंतरिक और बाह्य सुरक्षा पर हम कतई समझौता नहीं करेंगे। किसानों और आम लोगों का सर्वांगीण विकास ही भाजप सरकार का ध्‍येय होगा। अब केंद्र से चला हुआ 100 का 100 पैसा लोगों की जेब तक पहुंच रहा है। जबकि कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके समय में केंद्र से चलने वाला 100 पैसा गरीबों की जेब तक पहुंचने पर 15 पैसा हो जाता है। कांग्रेस को कोई हक नहीं है कि वह गांव गरीब और किसान की बात करे।

सीएम ने गरीबों को समर्पित सकंल्‍प पत्र का उल्‍लेख करते हुए कहा कि सीमांत किसानों के साथ ही छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना लाई जाएगी। झारखंड से भी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्‍यक्ष हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्‍ट का हेमंत सोरेन ने सबसे ज्‍यादा उल्‍लंघन किया है। आदिवासी समाज सजग हो गया है। इस चुनाव में झारखंड नामधारी पार्टियों को जनता माकूल जवाब देगी।

chat bot
आपका साथी