Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता मामले में सीएम रघुवर दास को क्लीन चिट

Lok Sabha Election 2019. जानकी प्रसाद यादव की बेटी की शादी में शामिल होने के दौरान एयरक्राफ्ट इस्‍तेमाल पर एविएशन कंपनी ने कहा कि यह सीएम के निजी खर्च पर लिया गया था।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 07:10 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता मामले में सीएम रघुवर दास को क्लीन चिट
Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता मामले में सीएम रघुवर दास को क्लीन चिट

रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्लीन चिट दे दी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध 11 मार्च को भाजपा की बैठक तथा पार्टी विधायक जानकी प्रसाद यादव की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए हजारीबाग जाने में सरकारी एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। 

आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, इस पर हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से रिपोर्ट मांगी गई थी। आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने जवाब दिया कि राज्य सरकार जिस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कर रही थी उसे सरकार ने 10 मार्च को ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही वापस कर दिया था। मुख्यमंत्री की वह यात्रा उनके निजी खर्च पर थी।

झामुमो ने दो अन्य शिकायत की थी। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के विरुद्ध एक शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में आचार संहिता उल्लंघन की भी शिकायत थी। इस पर कहा गया कि वीडियो फुटेज देखने के बाद यह शिकायत पाने पर उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया। अस्पतालों में सरकारी कार्यक्रमों के प्रचार पर आयोग ने जानकारी दी कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, आचार संहिता लागू होने के बाद सभी होर्डिंग हटा लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी