Lok Sabha Election 2019 : चुनाव में अत्याधुनिक हथियार व उपकरणों से लैस रहेंगे जवान

Lok Sabha Election 2019. पुलिस को अत्याधुनिक हथियार व उपकरण से लैस कर दिया गया है जो किसी भी चुनौती से निबटने के लिए सक्षम होगी।

By Deepak PandeyEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 02:04 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 02:04 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 :  चुनाव में अत्याधुनिक हथियार व उपकरणों से लैस रहेंगे जवान
Lok Sabha Election 2019 : चुनाव में अत्याधुनिक हथियार व उपकरणों से लैस रहेंगे जवान

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। Lok  Sabha Election 2019 लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में नक्सलियों की कहीं-कहीं दस्तक की सूचना से निबटने के लिए पुलिस की पूरी टीम एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। पुलिस को अत्याधुनिक हथियार व उपकरण से लैस कर दिया गया है जो किसी भी चुनौती से निबटने के लिए सक्षम होगी।

यह कहना है कोल्हान के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी का। डीआइजी ने जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय में स्थित सभाकक्ष में सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जमशेदपुर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि चुनाव के दौरान जमशेदपुर पुलिस व बंगाल पुलिस के बीच किस तरह का समन्वय कायम हुआ है। इसके लिए एक बार और बैठक की जाएगी। कुछ खतरनाक रूट पर नक्सलियों के आने-जाने की आशंका है। इस तरह के चिह्न्ति रूट पर दोनों राज्य के पुलिस संयुक्त चेकनाका बनाएगी। संदिग्ध व्यक्ति, अवैध शराब, चुनाव के दौरान अवैध लेने-देन में प्रयोग आने वाले रुपया आदि की धर-पकड़ की जाएगी।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

डीआइजी ने स्पष्ट किया कि चुनाव के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। बैठक में डीआइजी कोल्हान कुलदीप द्विवेदी, डीआइजी सीआरपीएफ एसएस रावत, जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट, एएसपी अभियान प्रणव आनंद झा, सीआरपीएफ 193 के कमांडेंट शिवकुमार उपाध्याय के अलावा पटमदा, मुसाबनी व घाटशिला के डीएसपी उपस्थित थे।

अंतिम लड़ाई लड़ रहे नक्सली : डीआइजी

डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि हाल के दिनों में नक्सलियों का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। वह निर्दोष आम जनता तक की हत्या करने लगे हैं। ऐसी स्थिति में वह दोनों तरफ से कमजोर पड़ गया है। नक्सली अब अपना अंतिम लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन अब पुलिस उस पर भारी पड़ गया है। यही कारण है कि अब नक्सली का कोई भी मंसूबा होगा उस पर पुलिस पानी फेर देगा। उन्होंने कहा कि आज पुलिस को नक्सलियों से लोहा लेने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। बैठक में यह भी निर्देश दिया कि नक्सली से तो निबटा ही जाएगा साथ में अलगाववादी तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

chat bot
आपका साथी