कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा- पीएम मोदी में है हिम्मत तो राहुल के साथ करें ओपन डिबेट

हरिप्रसाद ने कहा कि जब चौकीदार चोर बन जाएगा तो आपके सामान की सुरक्षा कौन करेगा। मैं चुनौती देता हूं कि अगर नरेंद्र मोदी में साहस है तो राहुल के साथ बहस करनी चाहिए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 04:42 PM (IST)
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा- पीएम मोदी में है हिम्मत तो राहुल के साथ करें ओपन डिबेट
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा- पीएम मोदी में है हिम्मत तो राहुल के साथ करें ओपन डिबेट

नई दिल्ली (एएनआइ)। आम चुनाव 2019 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, पार्टी नेताओं की ओर से बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच साल के लंबे कार्यकाल के दौरान एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है, हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी के साथ खुले मंच पर बहस करनी चाहिए।

हरिप्रसाद ने कहा, 'जब चौकीदार चोर बन जाएगा, तो आपके सामान की सुरक्षा कौन करेगा। मैं चुनौती देता हूं कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में साहस है, तो उन्हें खुले मंच पर राहुल के साथ बहस करनी चाहिए।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित नहीं किया है। अगर उनके पास साहस है, तो उन्हें एक खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।'

गौरतलब है कि फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हरिप्रसाद ने कुछ दिन पहले विवादित बयान दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद ने पुलवामा आतंकी हमले को पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा बताया था। 

हरिप्रसाद ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी। उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता। बता दें कि बीके हरिप्रसाद कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं।

chat bot
आपका साथी