Lok Sabha Election 2019 : रांची लोकसभा सीट के ईचागढ़-कपाली में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह

Lok Sabha Election 2019. ईचागढ़ व कपाली क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह-सुबह ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 12:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 04:14 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 :  रांची लोकसभा सीट के ईचागढ़-कपाली में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह
Lok Sabha Election 2019 : रांची लोकसभा सीट के ईचागढ़-कपाली में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह

अन्वेष अंबष्ठ, जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के तहत रांची लोकसभा सीट के लिए सोमवार को शुरू हुए मतदान में ईचागढ़ व कपाली क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह-सुबह ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी। नतीजा यह रहा कि सुबह दो घंटे में ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 16 फीसद मतदान हो चुका था। यहां दोपहर एक बजे तक 51 फीसद वोट पड़े। तीन बजे तक यहां वोट प्रतिशत 69 पहुंच गया। कपाली नगर पंचायत इलाके के 22 मतदान केंद्रों में कपाली के अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ संख्या 328 व 330 में इवीएम में तकनीकी खराबी के चलते 40-45 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। मशीन खराब होने की वजह से यहां मतदाताओं ने हंगामा किया। 

 अल कबीर पॉलीटेक्निक में 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ मतदान 

 ईचागढ़ के काठजोर में मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं

कपाली के अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 328 की इवीएम खराब होने के कारण समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका। कतार में खड़े मतदाताओं ने विलंब होता देख हंगामा मचाया। थोड़ी देर बाद मतदान शुरू हुआ। 

ईचागढ़ के पुरीसिली में लगी महिलाआें की कतार। 

इन्होंने पहली बार डाले वोट

सुजाता ने पहली बार वोट किया। ये रांची लोकसभा के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के डोबो की रहने वाली है।

डोबो की दीपाली।

डाेबो की सीमा। 

रांची संसदीय क्षेत्र  के इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 34 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से रखी जा रही है । ऑनलाइन निगरानी खूंटी लोकसभा क्षेत्र के खूंटी विधानसभा क्षेत्र में 29 बूथों की वेबकास्टिंग के जरिए रखी जा रही है । जहां पर नेटवर्क का व्यवस्था नहीं है वहां माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं और वहां पर पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है।

रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ के खूंटी मध्य विद्यालय बूथ संख्या 241में 91साल की हीरा देवी ने वोट डाले।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी