हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 30 हजार लोग करेंगे मतदान

लोकसभा चुनावों के लिए 19 मई को मतदान किया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा कुल मतदाताओं की लिस्ट जारी कर दी है।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 02:19 PM (IST)
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 30 हजार लोग करेंगे मतदान
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 30 हजार लोग करेंगे मतदान

हमीरपुर, जेएनएन। जिला चुनाव अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदान हो।19 मई को मतदान किया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा कुल मतदाताओं की लिस्ट जारी कर दी है। हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए 17 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 13 लाख 30 हजार 239 मतदाता हैं। इनमें छह लाख 54 हजार 550 महिला मतदाता हैं और छह लाख 75 हजार 689 पुरुष मतदाता हैं।

इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र में 20619 पुरुष सर्विस वोटर हैं जबकि 164 महिलाएं हैं। लोकसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक है जबकि महिला मतदाता कम हैं। लेकिन महिलाओं और युवाओं की भागीदारी इन चुनावों में अधिक रहती है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बूथ प्रभारी की नियुक्तियां कर दी हैं। 29 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि लोकसभा सीट के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में हैं। अभी तक हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 30 अप्रैल को छंटनी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी