Lok Sabha Election 2019: शकील का पैटर्न अपनाया तो इस्तीफा देना होगा फुरकान को

Lok Sabha Election 2019. बिहार के मधुबनी से कांग्रेस पार्टी छोड़कर राजद के खिलाफ खड़े हुए शकील अहमद के कारण कई लोगों को ताकत मिली है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 12:30 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 12:30 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: शकील का पैटर्न अपनाया तो इस्तीफा देना होगा फुरकान को
Lok Sabha Election 2019: शकील का पैटर्न अपनाया तो इस्तीफा देना होगा फुरकान को

रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - गोड्डा से कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी फ्रेंडली फाइट चाहते हैं लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है। स्पष्ट कह दिया गया है कि पार्टी गोड्डा से उम्मीदवार नहीं देगी। इसके बावजूद कोई निर्णय लिया तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगी। फुरकान को इसके लिए तैयार रहने की हिदायत भी दे दी गई है।

वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि कांग्रेस के वरीय प्रवक्ता रहे शकील अहमद की तर्ज पर फुरकान बागी होकर चुनाव लडऩा चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने पार्टी से अनुमति भी मांगी है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी इसके लिए कोई रास्ता नहीं निकालेगी। ऐसी स्थिति में उन्हें भी शकील अहमद की तरह इस्तीफा देना पड़ सकता है।

इस्तीफा देने की स्थिति में उन्हें अपने पुत्र विधायक इरफान अंसारी के लिए भी रास्ता निकालना होगा। प्रदेश नेतृत्व ऐसी परिस्थिति में दोबारा इरफान अंसारी को टिकट देगा या नहीं, इस पर भी विचार चल रहा है। इरफान हालांकि अपने पिता के लिए चारों ओर प्रयास कर रहे हैं और उनके साथ ही आगे का कदम बढ़ाएंगे।

chat bot
आपका साथी