दार्जीलिंग से भाजपा ने अहलुवालिया का टिकट काटा, इन्‍हें बनाया प्रत्‍याशी

भाजपा ने दार्जीलिंग से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया का टिकट काटते हुए उनकी जगह राजू सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 07:44 AM (IST)
दार्जीलिंग से भाजपा ने अहलुवालिया का टिकट काटा, इन्‍हें बनाया प्रत्‍याशी
दार्जीलिंग से भाजपा ने अहलुवालिया का टिकट काटा, इन्‍हें बनाया प्रत्‍याशी
 नई दिल्ली, प्रेट्र। भाजपा ने दार्जीलिंग से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया का टिकट काटते हुए उनकी जगह राजू सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

पार्टी ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसे दो स्थानीय संगठनों गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट का भी समर्थन मिला है। इसमें कहा गया कि दो गोरखा संगठनों के नेताओं ने यहां भाजपा महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। बयान में बिष्ट को युवा पार्टी नेता बताया गया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखा नेतृत्व के एक वर्ग का समर्थन हासिल किया है और वह इस सीट को भाजपा से वापस लेने की कोशिश में जुटी हैं। भाजपा इन गोरखा पार्टियों की मदद से यह सीट जीतती रही है। भाजपा नेता जसवंत सिंह 2009 में और अहलुवालिया 2014 में यहां से विजयी हुए थे।

chat bot
आपका साथी