Lok Sabha Elections 2019: राजस्थान में पूर्व विधायक सगीर खान ने भाजपा छोड़ी

Lok Sabha Elections 2019. राजस्थान में पूर्व विधायक सगीर खान ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 01:26 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 01:26 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: राजस्थान में पूर्व विधायक सगीर खान ने भाजपा छोड़ी
Lok Sabha Elections 2019: राजस्थान में पूर्व विधायक सगीर खान ने भाजपा छोड़ी
जागरण संवाददाता, जयपुर। भाजपा के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने की बात कही है।

शनिवार को धौलपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में अब्दुल सगीर खान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा को एक कंपनी बना दी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक पिंजरे में कैद कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों के नाम पर वोट मांग रही है, जो कि गलत काम है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सगीर खान धौलपुर से एक बार विधायक रह चुके हैं। पिछली वसुंधरा राजे सरकार में उन्हे वक्फ विकास परिषद का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था। 

chat bot
आपका साथी