कोयंबटूर: चुनाव आयोग के निगरानी दस्ते ने जब्त किया 146 किलोग्राम सोना, जांच जारी

तमिलनाडु के कोयंबटूर में चुनाव आयोग ने 146 किलोग्राम सोना जब्त किया है। ये सोना पुलीकुलम के पास एक वैन से मिला है।

By Atyagi.jimmcEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 08:42 AM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 08:47 AM (IST)
कोयंबटूर: चुनाव आयोग के निगरानी दस्ते ने जब्त किया 146 किलोग्राम सोना, जांच जारी
कोयंबटूर: चुनाव आयोग के निगरानी दस्ते ने जब्त किया 146 किलोग्राम सोना, जांच जारी

कोयंबटूर,एजेंसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग काफी सख्ती के साथ जांच कर रहा है। चुनाव आयोग के निगरानी दस्ते ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से 146 किलोग्राम सोना जब्त किया है। ये सोना पुलीकुलम के पास एक वैन से बरामद किया गया है, जिसके पास वैध दस्तावेज नहीं थे। फिलहाल मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार है।

 

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त है। चैकिंग के दौरान जगह-जगह पैसा, शराब और नशीले पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं। हाल ही में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा 2.10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी। वाहन चैकिंग के दौरान पेरामबलुर के पास वीसीके पार्टी के एक पूर्व सचिव के पास से ये नकदी बरामद हुई थी।

इससे पहले मंगलवार को तमिलनाडु के रामनाथपुरम में चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने एक वाहन से 6,65,000 रुपये नकद जब्त किए थे। पुलिस के मुताबिक, जब्ती के दौरान इन पैसों को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए थे। 

chat bot
आपका साथी