रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा संग विधायक प्रतिनिधि की हुई झड़प, थाने पहुंचा विवाद

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व विधायक सुभाष पासी के प्रतिनिधि आशू दुबे के बीच मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय तृतीय के बाहर झड़प हुई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 07:41 PM (IST)
रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा संग विधायक प्रतिनिधि की हुई झड़प, थाने पहुंचा विवाद
रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा संग विधायक प्रतिनिधि की हुई झड़प, थाने पहुंचा विवाद

गाजीपुर, जेएनएन।सैदपुर नगर के बूथ संख्या 278 पर मतदान के अंतिम दौर में रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा व विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे के बीच मामूली विवाद को लेकर झड़प हुई। कुछ ही देर में दोनों पक्ष (सपा व बसपा के लोग और भाजपा के लोग) के पचासों लोग बूथ पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से झड़प खत्म कराया और लोगों को हटाया बढ़ाया। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे समेत तीन को हिरासत में ले लिया। कुछ ही देर बाद विधायक सुभाष पासी व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के भाई मंसूर अंसारी बूथ के बाहर पहुंच गए। विवाद बढ़ने की संभावना देख पुलिस आशू दुबे समेत तीनों को लेकर थाना चली गई। शाम पौने सात बजे समाचार लिखे जाने तक आशू को थाना में बैठाया गया था।

बूथ संख्या 278 पर नगर के वार्ड 13 निवासी हिंदू युवा वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष आलोक जायसवाल एक विकलांग मतदाता का वोट दिलाने बूथ पर पहुंचा। वहां पहुंचने पर पता चला कि विकलांग का मत पहले ही पड़ चुका है। आलोक ने विरोध जताया तो वहां मौजूद सपा व बसपा के पक्ष के लोगों ने आलोक पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए पुलिस बुला लिया। पुलिस आलोक को गाड़ी में बैठाकर जा ही रही थी कि अचानक रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा वहां पहुंच गए। उन्होंने आलोक को पुलिस के हिरासत में देखा तो कारण पूछा। सारा मामला जानने के बाद मंत्री ने वहीं उप निरीक्षक सत्येंद्रभाई पटेल से कहकर आलोक को छुड़वा दिया। यह देख सपा के युवा नेता व विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता विरोध करने लगे। मंत्री ने कड़े शब्दों में आशू दुबे को मना किया तो झड़प शुरू हो गई।

इस दरम्यान मंत्री के साथ तैनात सुरक्षाकर्मी आशू को हटाने लगे। आशू ने कहा कि मंत्री हमारे गार्जियन है वह कुछ भी बोले आप लोग क्यों हटा रहे हैं। इसी बीच कोतवाल बलवान सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, एसएसआई सुधाकर राय पुलिसफोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने भीड़ को हटाया बढ़ाया और आशू दुबे को बैठा लिया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि थाना पर बैठाकर अभी मतदान पेटियों को पहुंचवाया जा रहा है। थाना पहुंचकर देखेंगे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी