Bolpur Lok Sabha Election Result: बोलपुर में टीएमसी के असित कुमार माल जीते

Bolpur Lok Sabha Election Result बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी के असित कुमार माल ने जीत दर्ज की है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:30 PM (IST)
Bolpur Lok Sabha Election Result: बोलपुर में टीएमसी के असित कुमार माल जीते
Bolpur Lok Sabha Election Result: बोलपुर में टीएमसी के असित कुमार माल जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Bolpur Lok Sabha Election Result बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी के असित कुमार माल ने जीत दर्ज की है। असित कुमार माल को 699171 वोट मिले और बीजेपी के रामप्रसाद दास दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 592769 वोट हासिल हुए हैं। 

वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से अनुपम हाज़रा का निर्वाचन हुआ. उन्हें 630693 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने डोम रामचंद्र को 236112 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई-एम थी. 2014 में कुल 84.83 प्रतिशत वोट पड़े.

 बोलपुर लोकसभा सीट 1967-71 में कांग्रेस के पास थी, लेकिन 1971 में हुए चुनाव के बाद उक्त सीट पर माकपा ने कब्जा कर लिया था। 1985 में बोलपुर सीट पर हुए उपचुनाव में सोमनाथ चटर्जी माकपा से सांसद चुने गए। इसके बाद माकपा की जीत का ऐसा सिलसिला चला कि 2004-09 तक सोमनाथ ही सांसद बने रहे। उनके लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोलपुर लोकसभा सीट पर 2009 में हुए चुनाव में माकपा ने वीरभूम में माकपा के सांसद रहे डॉ राम चंद्र डोम को मैदान में उतारा था। जीत दर्ज करने के बाद वह 2014 तक सांसद बने रहे, लेकिन 2014 में हुए चुनाव में तृणमूल ने तख्ता पलट दिया। वर्तमान में तृणमूल के अनुपम हाजरा यहां से सांसद हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी