LokSabha Election 2019: भाजपा-आजसू गठबंधन से आहत 'बाबा' ने बगावत पर कहा-ना बाबा ना

पार्टी ने उन्हें जनता की सेवा करने के लिए क्षेत्र में रहने का मौका दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही।

By mritunjayEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 09:45 AM (IST)
LokSabha Election 2019: भाजपा-आजसू गठबंधन से आहत 'बाबा' ने बगावत पर कहा-ना बाबा ना
LokSabha Election 2019: भाजपा-आजसू गठबंधन से आहत 'बाबा' ने बगावत पर कहा-ना बाबा ना

दुग्दा, जेएनएन। भाजपा-आजसू गठबंधन से अपनी गिरिडीह सीट गंवाने वाले सांसद रवींद्र पांडेय मान गए हैं। पांच बार के भाजपा सांसद पांडेय ने कहा है कि पार्टी का हर आदेश मानेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं खुलासा किया है कि पार्टी ने उन्हें क्या आश्वासन दिया है। वैसे चर्चा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव बाद राज्यसभा भेजे जाने से लेकर उनके बेटे विक्रम पांडेय को टुंडी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का आश्वासन मिला है। 
गठबंधन में गिरिडीह सीट आजसू को मिलने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा है कि वे पार्टी का हर आदेश मानेंगे। दिल्ली से लौटने के बाद रविवार को वे दुग्दा में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। सांसद ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और वे इसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो आदेश हुआ है, उसका पालन निष्ठापूर्वक किया जाएगा। 

गिरिडीह सीट आजसू को देने के सवाल पर सांसद ने कहा कि वे जहां हैं, वहीं पर रहेंगे। पार्टी ने उन्हें जनता की सेवा करने के लिए क्षेत्र में रहने का मौका दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही। सांसद ने बाघमारा विधायक ढुलू व बेरमो विधायक योगेश्वर महतो का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग साहू और प्रजापति समाज के लिए टिकट मांग रहे थे। अब उनकी मांग कहां गई? लगातार पांच बार सांसद रहा हूं। पार्टी आगे जो भूमिका तय करेगी, वही करेंगे करूंगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह, सुरेश दुबे, भरत यादव, रविन्द्र मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, रमेश शर्मा, कमलेश दशौंधी, गोपाल पांडेय, सुरेश महतो, मनोज ठाकुर, दिलीप चौहान समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी