Lok Sabha Election 2019 : प्रतापगढ़ में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था साइकिल से प्रचार

बात 1967 की है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साइकिल से चुनाव प्रचार किया था। प्रतापगढ़ के बीरापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित लाला की बाग में सभा को संबोधित किया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 12:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 12:31 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019 : प्रतापगढ़ में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था साइकिल से प्रचार
Lok Sabha Election 2019 : प्रतापगढ़ में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था साइकिल से प्रचार

प्रतापगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अतीत में मछलीशहर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रहे बीरापुर विधानसभा के गांवों में साइकिल पर बैठकर भी प्रचार किया था। यह बात जनसंघ के दिनों की है, लेकिन चुनावी दौर में याद आ जाती है। अटल बिहारी वाजपेयी ने रानीगंज में सिर्फ प्रचार ही नहीं किया था, कार्यकर्ताओं के घर रुक कर नाश्ता और भोजन भी किया था। कामयाबी का जुनून भूख पर भारी था। अभियान न रुके इसलिए वह एक रोटी कम ही खाते थे। कहते थे 'थोड़ी भूख बचाए रखो ताकि काम में मन लगे और चुनाव प्रचार चलता रहे।' 

 निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बूते अस्तित्व तलाश रहा था जनसंघ

70 के दशक में पूरे देश में एक तरह से कांग्रेस का ही वर्चस्व था। हालांकि विरोध के स्वर भी उठने लगे थे। कांग्रेस की नीतियों के विरोध में जनसंघ आगे था। पार्टी अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बूते अपना अस्तित्व तलाश रही थी। अटल बिहारी वाजपेयी उन दिनों जनसंघ के प्रचारक के रूप में सक्रिय थे। उन्हें सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी दी गई थी। वर्ष 1967 में जनसंघ की मजबूती के लिए वह बीरापुर विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज बाजार में आए थे और यहां लाला की बाग में सभा संबोधित की थी। वह जनसंघ के पदाधिकारी रहे सत्यनारायण गुप्ता के घर मधवापुर और दरियापुर कोट में लालकृष्ण कांत ङ्क्षसह के घर गए थे। उनके साथ ही रानीगंज मे लाला की बाग में आए थे। फिर साइकिल पर बैठकर बीरापुर विधानसभा के गांवों में प्रचार किया था। 

अटल कहते थे, थोड़ी भूख बचाए रखो, ताकि प्रचार चलता रहे

रानीगंज तहसील क्षेत्र में नौड़ेरा सुवंसा निवासी 74 वर्षीय डॉ. प्रेमचंद्र मिश्र बताते हैं कि लाल की बाग में मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना था। अटल जी सत्य नारायण गुप्ता की साइकिल पर बैठकर लच्छीपुर, दरियापुर कोट के कई गांवोंं में गए। डॉ. मिश्र के अनुसार नाश्ता के दौरान अटल कहते थे कि काम करना है तो एक रोटी कम खाओ थोड़ी भूख बचाए रखो, ताकि प्रचार चलता रहे।  सादे भोजन में उनकी रुचि थी। सत्यनारायण गुप्ता ने बीरापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। उनके प्रचार में भी अटल बिहारी वाजपेयी आए थे। 

chat bot
आपका साथी