Loksabha Election 2019 : गंगा आरती के दीपों ने दिलाया सौ फीसद मतदान का संकल्प

वाराणसी लोकसभा के लिए अंतिम सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है यहां मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्‍न अभियान संस्‍थाआें की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 09:46 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 09:46 AM (IST)
Loksabha Election 2019 : गंगा आरती के दीपों ने दिलाया सौ फीसद मतदान का संकल्प
Loksabha Election 2019 : गंगा आरती के दीपों ने दिलाया सौ फीसद मतदान का संकल्प
वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी लोकसभा के लिए अंतिम सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है, यहां मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्‍न अभियान संस्‍थाआें की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी में विश्‍वप्रसिद्ध गंगा आरती स्‍थल से भी सोमवार की रात मतदान की अपील लोगाें से की गई। 

दशाश्वमेध घाट पर नैत्यिक सांध्य गंगा आरती ने सोमवार को लोकतंत्र महोत्सव के अंतिम पड़ाव पर सौ फीसद मतदान का आह्वïान किया। इसके लिए 300 दीपों से उकेरी गई 100 फीसद मतदान की आकृति ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। आरती से पहले वेद मंत्रों के बीच लोगों को इसके लिए संकल्पित भी किया गया। बताया गया कि आपका एक वोट देश को स्थायी सरकार दिला सकता है। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव आदि ने संयोजन किया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी