Jharkhand Election Result 2019: रघुवर का वीडियो हटेगा स्कूलों को दिए गए 35 हजार टैब से

Jharkhand Election Result 2019 इस साल चुनाव के कारण पहले ही सरकारी टैब चार माह बंद करना पड़ा। अब शिक्षा विभाग की परेशानी फिर बढ़ गई है ये सभी टैब वापस मंगाने होंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 07:40 AM (IST)
Jharkhand Election Result 2019: रघुवर का वीडियो हटेगा स्कूलों को दिए गए 35 हजार टैब से
Jharkhand Election Result 2019: रघुवर का वीडियो हटेगा स्कूलों को दिए गए 35 हजार टैब से

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Election Result 2019 राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के एक मामले में परेशानी बढ़ गई है। राज्य सरकार ने ई-विद्यावाहिनी योजना के तहत प्रदेश के लगभग 35 हजार स्कूलों को टैब दिए हैं, जिनके खुलने के साथ ही मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास का एक वीडियो प्रसारित होता है। अब सरकार बदलने से इन सभी टैब से उक्त वीडियो को हटाना होगा। 

विभाग की सबसे बड़ी परेशानी यह होगी कि उक्त वीडियो को हटाने के लिए सभी टैब स्कूलों से वापस मंगाने होंगे। इसके बाद उन सभी से वीडियो हटाकर स्कूलों को फिर से वापस देना होगा। इसमें लंबा समय लगने की संभावना है। इन सभी 35 हजार टैब में रघुवर दास का वीडियो आने के कारण इसी साल संपन्न लोकसभा चुनाव के अलावा इस विधानसभा चुनाव में भी चार माह से अधिक समय तक टैब बंद रहे। चुनावों में आचार संहिता प्रभावी होने के कारण विभाग ने टैब का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश सभी स्कूलों को दिया था। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी उन्हें इस्तेमाल करने का आदेश इसलिए नहीं दिया जा सकता, क्योंकि उसमें रघुवर दास का वीडियो स्वत: प्रसारित होता है। 

दरअसल, ये सभी टैब स्कूलों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के अलावा बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने के लिए दिए गए हैं। प्रत्येक स्कूल के प्रभारी शिक्षक को इसे इस्तेमाल करने का अधिकार दिया गया है। इन सभी टैब के खोलने के क्रम में एक वीडियो प्रसारित होता है, जिसमें रघुवर दास मुख्यमंत्री के रूप में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने को लेकर एक संदेश देते हैं। टैब को लेकर यही सबसे बड़ी परेशानी है। अब देखना है कि नई सरकार के गठन होने के बाद उसमें रघुवर दास के वीडियो को हटाकर भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वीडियो अपलोड किया जाता है, या फिर बिना वीडियो के टैब स्कूलों को वापस किया जाता है। जो भी हो, अभी टैब का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। शिक्षकों को उपस्थिति मैनुअल या अपने मोबाइल से ही बनानी होगी।

chat bot
आपका साथी