Jharkhand Assembly Election 2019: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारियों को परखा, DC-SP से लिए चुनावी अपडेट

सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण कर वहां बिजली पानी शौचालय व भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:22 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:23 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारियों को परखा, DC-SP से लिए चुनावी अपडेट
Jharkhand Assembly Election 2019: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारियों को परखा, DC-SP से लिए चुनावी अपडेट

रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षकों को गैर जमानती वारंट का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया है। वे सोमवार को सभी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। इस क्रम में उन्होंने मतदाता सूची में जेंडर रेशियो दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपायुक्तों को वेबकास्टिंग के लिए चिह्नित मतदान केंद्रों का पुन: निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इन बूथों पर फोर जी की कनेक्टिविटी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण कर वहां बिजली, पानी, शौचालय व भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी