Jharkhand Assembly Election 2019: CEO का सख्‍त निर्देश, मतदान केंद्रों पर हर हाल में लागू करें टोकन सिस्टम

Jharkhand Assembly Election 2019. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्‍होंने मतदाताओं के बैठने की पुख्ता व्यवस्था का निर्देश दिया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:56 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: CEO का सख्‍त निर्देश, मतदान केंद्रों पर हर हाल में लागू करें टोकन सिस्टम
Jharkhand Assembly Election 2019: CEO का सख्‍त निर्देश, मतदान केंद्रों पर हर हाल में लागू करें टोकन सिस्टम

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने मतदान केंद्रों पर हर हाल में टोकन सिस्टम बहाल करने का निर्देश दिया है। साथ ही, वहां मतदाताओं के बैठने का भी पुख्ता इंतजाम रखने को कहा है। उन्होंने चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर वोटिंग कंपार्टमेंट को छोड़कर पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने तथा वोटर स्लिप की डिलीवरी मतदाताओं के घर तक ससमय सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया  है।

वे गुरुवार को इस मसले पर जिलों के उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती मतदान के दिन के पूर्व कराने को कहा है, ताकि मतदाता बिना किसी डर के मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

उन्होंने उपायुक्तों को कहा कि लाइसेंसी हथियार जमा करने की दिशा में की जाने वाली कार्रवाई की सघन मॉनीटरिंग की जाए। जिन मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जानी है, वहां मतदान से एक एक दिन पूर्व  वेबकास्टिंग का ट्रायल पूरा कर लिया जाए। उन्होंने मतदान शुरू होने के पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।

विनय कुमार चौबे ने इस दौरान हेलीड्रॉपिंग, दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस समेत अन्य व्यवस्था, उडऩदस्ता और स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जाने वाली कार्रवाई आदि की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी