Jharkhand Election 2019: झामुमो को झटका देकर अब आजसू के हुए ताला मरांडी, सुदेश ने दिलाई सदस्‍यता

Jharkhand Assembly Election 2019 एक सप्ताह के भीतर ही ताला ने हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो को पटखनी देते हुए सुदेश महतो की पार्टी आजसू का दामन थाम लिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 01:15 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: झामुमो को झटका देकर अब आजसू के हुए ताला मरांडी, सुदेश ने दिलाई सदस्‍यता
Jharkhand Election 2019: झामुमो को झटका देकर अब आजसू के हुए ताला मरांडी, सुदेश ने दिलाई सदस्‍यता

रांची, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 भाजपा के बागी विधायक ताला मरांडी ने अब झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी करारा झटका दिया है। एक सप्ताह के भीतर ही ताला ने हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो को पटखनी देते हुए सुदेश महतो की पार्टी आजसू का दामन थाम लिया है। वे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में बुधवार को आजसू में शामिल हो गए। सीटिंग विधायक ताला मरांडी को पहले भाजपा और बाद में झामुमो ने इस चुनाव में टिकट नहीं दिया था। अब वे आजसू में शामिल होकर अपना टिकट पक्‍का कर रहे हैं।

आजसू के प्रवक्‍ता डॉ० देवशरण भगत ने बताया कि हरमू, रांची स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में मिलन समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं झामुमो नेता ताला मरांडी आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष पार्टी में शामिल हुए। ताला ने आजसू के लिए जी-जान से काम करने की घोषणा की है। 

chat bot
आपका साथी