Jharkhand Assembly Election 2019 : कोयलांचल में नए रूप में अवतरित हुए 'बिहारी बाबू', कांग्रेस के लिए मांगा वोट

लोकसभा चुनाव- 2019 से पूर्व बिहारी बाबू भाजपा से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गए।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 03:33 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : कोयलांचल में नए रूप में अवतरित हुए 'बिहारी बाबू', कांग्रेस के लिए मांगा वोट
Jharkhand Assembly Election 2019 : कोयलांचल में नए रूप में अवतरित हुए 'बिहारी बाबू', कांग्रेस के लिए मांगा वोट

धनबाद, जेएनएन। बिहारी बाबू के नाम से चर्चित फिल्म अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कोयलांचल की धरती पर नए रूप में अवतरित हुए। यह रूप था कांग्रेस नेता का। दो दशक से बिहारी बाबू कोयलांचल में भाजपा का प्रचार करने आते रहे हैं। लोकसभा चुनाव- 2019 से पूर्व बिहारी बाबू भाजपा से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गए। अब झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को वर्तमान विधायक भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो से मुकाबला है। जलेश्वर के समर्थन में गुरुवार को बिहारी बाबू ने बाघमारा के माटीगढ़ा मैदान में जनसभा की। इस दाैरान लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।

chat bot
आपका साथी