Jharkhand Assembly Election 2019: चुनाव आयोग के सेक्रेटरी जनरल और उप निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियों को परखा

Jharkhand Assembly Election 2019 पहले चरण में 30 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 12:15 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 12:22 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: चुनाव आयोग के सेक्रेटरी जनरल और उप निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियों को परखा
Jharkhand Assembly Election 2019: चुनाव आयोग के सेक्रेटरी जनरल और उप निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियों को परखा

रांची, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशा‍सनिक अमला रेस हो गया है। पहले चरण में 30 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इधर मंगलवार को चुनावी तैयारियों को परखने के लिए राजधानी रांची के होटल रेडिशन ब्लू में सभी जिलों के एसपी व डीसी के साथ चुनाव आयोग के आला अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान चुनाव आयोग में सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, आयोग के सचिव अरविंद आनंद व झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने स्‍वच्‍छ और शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक वरीय उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची में पलामू तथा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रही है। बैठक में दोनों प्रमंडलीय आयुक्त, सभी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। अपराह्न तीन बजे से विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक होगी। आयोग की टीम शाम चार बजे राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव,  डीजीपी आदि के साथ भी बैठक करेगी। आयोग ने सोमवार को बोकारो में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी। कोल्हान और संताल प्रमंडल की समीक्षा बाद में होगी।

chat bot
आपका साथी