Jharkhand Assembly Election 2019: भाजपा बोली, झामुमो ने टिकट के लिए 51000 रुपये की शर्त रखकर आदिवासी-मूलवासियों को छला

Jharkhand Assembly Election 2019 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आदिवासी के हक की झूठी बातें करने वाले झामुमो ने टिकट की बोली लगाकर लोकतंत्र को तार-तार कर दिया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 02:03 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 02:05 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: भाजपा बोली, झामुमो ने टिकट के लिए 51000 रुपये की शर्त रखकर आदिवासी-मूलवासियों को छला
Jharkhand Assembly Election 2019: भाजपा बोली, झामुमो ने टिकट के लिए 51000 रुपये की शर्त रखकर आदिवासी-मूलवासियों को छला

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गरीब आदिवासी मूल वासियों के हक की झूठी बातें करने वाले झामुमो ने टिकट की बोली लगाकर लोकतंत्र को तार-तार कर दिया। प्रतुल ने कहा झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने जिन गरीबों के लिए आज से 50 वर्ष पूर्व लड़ाई लड़ी थी आज उन्हीं गरीब आदिवासी मूल वासियों के हक को झामुमो मारने का काम कर रहा है।

प्रतुल ने कहा की दरसल झामुमो के वर्तमान नेतृत्व ने यह कभी नहीं चाहा कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़ा आदिवासी मूलवासी राजनीतिक रूप से सशक्त हो। इसलिए झामुमो इन वर्गों में भी क्रीमी लेयर को आगे लाकर टिकट देना चाहते हैं।गरीब आदिवासी मूल वासियों के उत्थान से इन्हें कोई मतलब नहीं। तभी तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ₹51000 का भारी भरकम शुल्क आवेदन देने के लिए वसूल रही है। टिकट मिलने के बाद पता नहीं कितने लाख रुपए लिए जाएंगे यह अभी तक उन्होंने क्लियर नहीं किया है। प्रतुल ने कहा की दूसरी और भारतीय जनता पार्टी में अंतिम पंक्ति पर खड़े कार्यकर्ताओं की भी बहुत इज्जत होती है और चुनाव लड़ने के सामान मौके मिलते हैं।

chat bot
आपका साथी