हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: वीवीपीएट से जाना कहां गया मत

वीवीपीएटी मशीन वोटिंग मशीन के साथ जुड़़ी हुई एक डिवाइस है जो कि कहां मतदाता ने अपना मत डाला, इसे दर्शाती है ताकि मतदान के बाद किसी तरह ही गड़बड़ी का आशंका न रह जाए।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Nov 2017 04:30 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: वीवीपीएट से जाना कहां गया मत
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: वीवीपीएट से जाना कहां गया मत

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। इस बार विधानसभा चुनावों में मतदाताओं ने वोटिंग मशीन के साथ जुड़़ी वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन से यह भी जाना कि उनका मत किस प्रत्याशी को गया। चुनाव आयोग द्वारा पहली बार प्रदेश में वीवीपीएटी की प्रयोग किया है ताकि मतदाता अपने डाले गए मत को भी देख सकें। ईवीएम मशीनों पर उठ रहे सवालिया निशान को लेकर इस चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी का प्रयोग किया है। मतदान केंद्रों में मत डालने के बाद मतदाताओं ने भी इसका पूरा प्रयोग किया। 

वीवीपीएटी मशीन वोटिंग मशीन के साथ जुड़़ी हुई एक डिवाइस है जो कि कहां मतदाता ने अपना मत डाला, इसे दर्शाती है ताकि मतदान के बाद किसी तरह ही गड़बड़ी का आशंका न रह जाए। इस बार मतदान केंद्रों में वोटिंग मशीन के साथ वीवीपीएटी मशीन लगने के कारण कर्मचारियों की संख्या बढ़कर पांच हुई है। इससे पहले प्रत्येक पोलिंग चार मतदाता ही तैनात होते थे। पहली बार इस्तेमाल हुए वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों को प्रदर्शन के माध्यम से जागरूक भी किया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: चंबा में मतदान के बहिष्कार पर अड़े 182 वोटर, डीसी ने मनाए

chat bot
आपका साथी