AAP ने धर्मबीर भड़ाना को हरियाणा के इस क्षेत्र से घोषित किया उम्‍मीदवार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक लिया है। पार्टी ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र से धर्मबीर भड़ाना को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 02:24 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 02:27 PM (IST)
AAP ने धर्मबीर भड़ाना को हरियाणा के इस क्षेत्र से घोषित किया उम्‍मीदवार
AAP ने धर्मबीर भड़ाना को हरियाणा के इस क्षेत्र से घोषित किया उम्‍मीदवार

फरीदाबाद, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक लिया है।आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को बड़खल और बल्लभगढ़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी घोषित कर दिए। बड़खल से धर्मबीर भड़ाना और बल्लभगढ़ से हरेंद्र भाटी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी नवीन जयहिंदू और राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने दोनों विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि जिले की अन्य विधानसभाओं के लिए भी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी नवीन  जयहिंदू  और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अपने वायदे भी दोहराए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो प्रदेश में तीन महीने में कच्ची कॉलोनियों को पक्का किया जाएगा।

दिल्ली की तर्ज पर हर घर में बिजली, पानी व सीवर का कनेक्शन पहुंचाने का वादा किया। वहीं दिल्ली की तरह ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने व स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का भी वायदा किया। नवीन  जयहिंदू  ने कहा कि उनके दोनों उम्मीदवार जुझारू हैं और लोगों की सेवा करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के बीच जाकर उनकी सहमति से ही उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी