रूपाणी बने गुजरात के नए CM, कैबिनेट में बड़ी सर्जरी

विजय रूपाणी ने रविवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2016 02:47 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2016 05:01 PM (IST)
रूपाणी बने गुजरात के नए CM, कैबिनेट में बड़ी सर्जरी

गांधीनगर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पसंद विजय रूपाणी ने रविवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नए मंत्रिमंडल से आनंदीबेन सरकार के नौ मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। नौ विधायक पहली बार मंत्री बने।

अमित शाह, भाजपा शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और देश-प्रदेश के दर्जनभर दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में राज्यपाल ओपी कोहली ने रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित 25 मंत्रियों को शपथ दिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहीं, लेकिन उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी।

आनंदीबेन सरकार में वरिष्ठ मंत्री सौरभ पटेल, मंगूभाई पटेल और दलित नेता रमण वोरा का पत्ता कटना पार्टी के नए समीकरण की ओर इशारा कर रहा है। कांग्रेस से भाजपा में आए सांसद विट्ठल रादड़िया के 40 वर्षीय बेटे जयेश का राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनना सौराष्ट्र को महत्व देने की ओर संकेत करता है।

पहली बार बने मंत्री

डॉ. निर्मला वाघवानी, वल्लभ काकड़िया, एडवोकेट राजेंद्र त्रिवेदी, केशाजी चौहाण, रोहित पटेल, वल्लभ वघासिया, शब्दशरण तडवी व ईश्वर पटेल पहली बार मंत्री बने हैं।

इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता

सौरभ भाई पटेल, मंगूभाई पटेल, रमण वोरा, रजनीभाई पटेल, वसुबेन त्रिवेदी, छत्रसिंह मोरी, गोविंद पटेल, ताराचंद छेदा और कांतिभाई गामित को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।

हर समीकरण का रखा ध्यान

मंत्रियों के चयन में 2017 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान रखा गया है। मंत्रिमंडल में पटेल व अन्य पिछड़ा वर्ग के आठ-आठ, क्षत्रिय समुदाय के तीन, आदिवासी समुदाय के दो और ब्राह्माण, जैन, सिंधी व दलित समुदाय के एक-एक प्रतिनिधि को जगह दी गई है। इसके अलावा राज्य के सभी क्षेत्रों सौराष्ट्र, उत्तर, दक्षिण और मध्य गुजरात को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

ये रहे उपस्थित

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, झारखंड के सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, हर्षवर्धन, मनसुख वसावा, गुजरात भाजपा प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा समेत कई दिग्गज नेता शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी