गुजरात चुनाव: आनंदीबेन पटेल की जगह भूपेंद्र पटेल को टिकट, BJP की छठवीं लिस्ट जारी

भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 10:14 AM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 10:49 AM (IST)
गुजरात चुनाव: आनंदीबेन पटेल की जगह भूपेंद्र पटेल को टिकट, BJP की छठवीं लिस्ट जारी
गुजरात चुनाव: आनंदीबेन पटेल की जगह भूपेंद्र पटेल को टिकट, BJP की छठवीं लिस्ट जारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी ने देर रात गुजरात चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। देर रात जिन नामों की घोषणा की गई उनमें सिधपुर से पूर्वमंत्री जयनारायण व्यास को टिकट दिया है, गत चुनाव में वे बलवंतसिंह राजपूत से हार गए थे। राजपूत अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरी अमीन को गांधीनगर से तथा आनंदीबेन पटेल के करीबी भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दियाा गया है। पूर्व गृह राज्यमंत्री रजनी पटेल को बहुचराजी से तथा एलिसब्रजि से विधायक राकेश शाह को दिया गया है, कांग्रेस ने उनके खिलाफ विजय दवे को टिकट दया है।

आपको बता दें कि दो चरणों में होने वाले गुजरात चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में आज सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन हो जाएंगे। इससे पहले भाजपा ने 147 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे, अब कुल उम्मीदवार 181 हो गए हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने 150 से ज्यादा सीटें जीतना का टारगेट रखा है.

यह भी पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: गुजराती काठियावाड थाली, चार खाओ चाहे चौबीस

यह भी पढ़ें: विकास के नाम पर भाजपा-कांग्रेस में वाकयुद्ध

chat bot
आपका साथी