आचार संहिता उल्‍लंघन के मामलों पर आयोग सख्‍त, सबसे ज्‍यादा शिकायतें आम आदमी के खिलाफ

चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्‍लंघन मामले में 19 जनवरी तक 184 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 04:59 PM (IST)
आचार संहिता उल्‍लंघन के मामलों पर आयोग सख्‍त, सबसे ज्‍यादा शिकायतें आम आदमी के खिलाफ
आचार संहिता उल्‍लंघन के मामलों पर आयोग सख्‍त, सबसे ज्‍यादा शिकायतें आम आदमी के खिलाफ

नई दिल्‍ली, एएनआइ। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्‍लंघन मामले में 19 जनवरी तक 184 मामले दर्ज किए जा चुके हैे। उन्‍होंने इन शिकायतों के बारे में विस्‍तार से बताया कि इन मामलों में 10 आम आदमी पार्टी, पांच कांग्रेस, दो भाजपा और बाकी की शिकायतें गैरराजनीतिक पार्टियों के खिलाफ है।

दिल्‍ली में चुनाव 2020 इस बार आठ फरवरी से शुरू होने वाला है और मतगणना इस बार 11 फरवरी को होगी। वहीं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन के लिए अब सिर्फ एक दिन बचा है। सोमवार को दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नामांकन करने वाले थे, मगर समय की कमी के कारण वह आज नामांकन नहीं कर पाए। अब आखिरी बचे एक दिन में निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों की काफी भीड़ होने की उम्मीद है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी