दिल्ली में नए कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर अब सोनिया ने कहा- 'मुझे कुछ दिन का समय दीजिए'

संभावना जताई जा रही है कि नवरात्र के दौरान दिल्ली को नया अध्यक्ष मिल ही जाएगा। अलबत्ता अध्यक्ष होगा कौन इसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं?

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 09:24 PM (IST)
दिल्ली में नए कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर अब सोनिया ने कहा- 'मुझे कुछ दिन का समय दीजिए'
दिल्ली में नए कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर अब सोनिया ने कहा- 'मुझे कुछ दिन का समय दीजिए'

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Delhi assembly Election 2020: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (Delhi Pradesh Congress Committee) की नियुक्ति के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने थोड़ा और समय मांग लिया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि नवरात्र के दौरान दिल्ली को नया अध्यक्ष मिल ही जाएगा। अलबत्ता, अध्यक्ष होगा कौन, इसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं?

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को प्रदेश प्रभारी पीसी चाको (AICC in-charge PC Chacko) ने सोनिया से उनके निवास 10 जनपथ पर उनसे संक्षिप्त मुलाकात की। करीब 10 से 15 मिनट की इस संंक्षिप्त मुलाकात में चाको ने उनसे अनुरोध किया कि शीला दीक्षित के निधन को दो माह से भी अधिक समय बीत चुका है। प्रदेश कांग्रेस बिना अध्यक्ष के ही चल रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी समय लगातार कम होता जा रहा है, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष का फैसला जल्द कर दिया जाना चाहिए।

बतायाजा रहा है कि इस पर सोनिया ने उनसे कहा- 'मुझे कुछ दिन का समय दीजिए, मैं बताती हूं।' पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तमाम प्रमुख नेताओं से भी सलाह मशविरा कर लिया है और प्रदेश प्रभारी से भी विचार विमर्श कर चुकी हैं। पीसी चाको ने उन्हें लिखित में भी अपने सुझाव दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया की अभी तक राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हो पाई है, इसीलिए फिलहाल किसी नाम पर मुहर भी नहीं ही लग पाई है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी