वोटिंग के 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े, बल्लीमरान में पड़े सबसे ज्यादा वोट

Delhi Election 2020आठ फरवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई थी। वोटिंग के 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किए हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 12:10 AM (IST)
वोटिंग के 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े, बल्लीमरान में पड़े सबसे ज्यादा वोट
वोटिंग के 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े, बल्लीमरान में पड़े सबसे ज्यादा वोट

नई दिल्ली, एएनआइ। आठ फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी किए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा वोट बल्लीमरान विधानसभा में पड़े हैं। बल्लीमरान विधानसभा में 71.6 फीसद वोटिंग हुई है। इसके बाद सर्वाधिक मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटियामहल और सीमापुरी विधानसभा हैं। सीलमपुर सीट पर 71.2 फीसदी मतदान  हुआ।

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.50 फीसद वोट पड़े हैं। देर से जारी किए गए आंकड़ो पर चुनाव आयोग ने कहा कि शनिवार देर रात तक ईवीएम से डेटा इकट्ठा किए गए इसलिए चुनाव के आंकड़े जारी करने में देरी हो गई।

देर से आंकड़े जारी किए जाने और ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि अधिकारियों को मशीन लेकर आधे किलोमीटर तक पैदल चलना था। अधिकारियों के हाथ में मशीन देखकर लोगों में भ्रम पैदा हुआ। सबकी मौजूदगी में ईवीएम सील की गईं।

दो लाख से ज्यादा जुड़े नए मतदाता

बता दें कि शनिवार को हुई दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में दो लाख 32 हजार 815 नये मतदाता जुड़े थे। इन्होंने पहली बार वोट डाला। इनमें बड़े नेताओं के बच्चे भी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और कांग्रेस नेता अजय माकन के बेटे ओजस्वी माकन ने भी पहली बार वोट डाला। मुख्यमंत्री कौन बनेगा, पूछने पर पुलकित केजरीवाल ने कहा कि जिसे जनता चुनेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा। वहीं रेहान राजीव वाड्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना उन्हें काफी अच्छा लगा। सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी