Delhi Election 2020: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए करें मतदान

Delhi Election 2020 लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 10:08 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 10:08 AM (IST)
Delhi Election 2020: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए करें मतदान
Delhi Election 2020: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए करें मतदान

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। वहीं, एक मतदाता होने के नाते मतदान करना प्रत्येक नागरिक का परम दायित्व है जिसे निभाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाता मतदान कर जनप्रतिनिधि को चुनकर विकास की डोर को सही हाथों में सौंपें। यदि हमें अपनी दिल्ली का विकास देखना है तो इसके लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों को आगे आना होगा।

हालांकि, यह भी देखा जाता है कि मतदाताओं को प्रलोभन दिया जाता है, ऐसे में मेरी अपील है कि सभी मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन व प्रभाव से दूर रहें। वे सिर्फ योग्य व ईमानदार छवि वाले नेता को देखकर ही लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेकर मतदान करें।

chat bot
आपका साथी