Delhi Election 2020 : नजफगढ़ के AAP विधायक और मंत्री कैलाश गहलोत का रिपोर्ट कार्ड

नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत के परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं था। इन्होंने 2015 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अजीत खड़खड़ी को हराया था।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:55 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 09:55 AM (IST)
Delhi Election 2020 : नजफगढ़ के AAP विधायक और मंत्री कैलाश गहलोत का रिपोर्ट कार्ड
Delhi Election 2020 : नजफगढ़ के AAP विधायक और मंत्री कैलाश गहलोत का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत के परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं था। ये वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे। इसमें जीत हासिल की और दिल्ली सरकार में अभी परिवहन मंत्री हैं। इन्होंने चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अजीत खड़खड़ी को हराया था।

विधानसभा क्षेत्र-- नजफगढ़

विधायक- कैलाश गहलोत

राजनीतिक दल- आम आदमी पार्टी

उम्र-45 वर्ष

शिक्षा- विधि में स्नातकोत्तर

विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्या- 258

कुल मतदाता की संख्या-243522

पुरुष मतदाता की संख्या-129538

महिला मतदाता की संख्या-113983

अन्य-1

(वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान के आंकड़े)

उपलब्धियां

1-दिचाऊं कला गांव में भूमिगत जलाशय का हुआ निर्माण कार्य

2- नजफगढ़ के पांच सरकारी स्कूलों में नई बिल्डिंग का हुआ निर्माण, कुल 144 कमरे नए बनाए गए

3- नजफगढ़ के अलावा अलग-अलग कालोनियों के घरों के ऊपर से 11 हजार किलोवाट के बिजली तारों को भूमिगत कराया

4- विधानसभा क्षेत्र में 13 सौ स्ट्रीट लाइटें व 525 बिजली के खंभे लगाए गए

5- कैर गांव में विश्वस्तरीय फुटबॉल और क्रिकेट मैदान का निर्माण कराया

6- मोहल्ला क्लीनिक व पॉलीक्लीनिक की शुरुआत की गई

7- विधानसभा क्षेत्र के 10 कच्ची कालोनियों में 24 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन डालने का कार्य हुआ

8- सब रजिस्ट्रार कार्यालय, पेंशन कार्यालय नजफगढ़ तुड़ा मंडी में खुलवाया

दावों का पोस्टमार्टम

नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अजीत खड़खड़ी ने मंत्री के दावों को किया खारिज।

1- कैर गांव में कॉलेज के नए भवन का नहीं हुआ निर्माण

2- राव तुलाराम अस्पताल के विस्तार का कार्य पूरे पांच वर्ष तक लटकाए रखा

3- रोशनपुरा में कॉलेज की जमीन है लेकिन नहीं हुआ निर्माण कार्य

4- पूरे विधानसभा क्षेत्र को अभी तक नहीं मिली है सीवर की सुविधा

5- कई इलाकों में अभी लोग टैंकर पर हैं आश्रित

6- इलाके में आबादी के लिहाज से एक और बड़े अस्पताल की है जरूरत

7- जहां-जहां सीवर लाइनें डाली गई वहां पर सड़कों को नहीं किया गया दुरुस्त

8- इलाके में एक भी नए स्कूल का नहीं हुआ निर्माण कार्य

जनता की राय

पिछले पांच वर्षों में काम से ज्यादा जनसभाएं हुई हैं। लोगों ने खुद कार्यालय के चक्कर लगाकर इलाके के विकास कार्य कराएं हैं। सीवर व नाले की निर्माण की दिशा में कार्य हुए हैं लेकिन जितनी गति से होनी चाहिए वह नहीं हुआ है। - रमेश चंद भारद्वाज, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए रोशन गार्डन

जनता के हित में कोई कार्य नहीं हुआ है। उजवा गांव में स्कूल की इमारत जर्जर है। कई बार इसको लेकर शिकायत दी गई लेकिन अभी तक बिल्डिंग को नहीं गिराया गया है। साथ ही सुरहेड़ा में आेपन जिम भी नहीं लगाया गया है। - राहुल भारत, चेयरमैन, इंटेलेक्चुअल फोरम ऑफ ह्यूमन राइट्स

नजफगढ़ में एक अच्छे स्कूल की जरूरत है, जिससे कि बच्चों को अपने घर के आसपास ही बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके अलावा सड़कों को दुरुस्त करने की जरूरत है। साथ ही जाम की समस्या इलाके में कायम रहती है। इसे भी दूर करने की जरूरत है। - रितु, संस्थापक, उड़ान

पिछले तीन वर्षों से नजफगढ़ के किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा सर्कल रेट को नहीं बढ़ाया जाए। साथ ही मुआवजा भी बढ़ाया जाए। किसान अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार के पास गए हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए हैं। - वीरेंद्र डागर, अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन दिल्ली प्रदेश

जनता ने कहा-ऐसे हों हमारे विधायक क्षेत्र के बारे में विधायक को हो पूरी जानकारी लोगों के बीच रहें हमारे विधायक जनता की समस्याओं का निपटारा तुरंत विधायक को करना चाहिए विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए

chat bot
आपका साथी