Delhi Election 2020: आपकी सीट पर कितना हुआ मतदान, जानिए- सभी 70 सीटों का हाल

Delhi Election 2020 दिल्ली के सभी 70 सीटों के लिए शनिवार को 62.59 फीसद मतदान हुआ। उत्तर-पूर्व जिले में सर्वाधिक 68.58 फीसद मतदान हुआ।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 09:18 AM (IST)
Delhi Election 2020: आपकी सीट पर कितना हुआ मतदान, जानिए- सभी 70 सीटों का हाल
Delhi Election 2020: आपकी सीट पर कितना हुआ मतदान, जानिए- सभी 70 सीटों का हाल

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने रविवार देर शाम को मतदान के आंकड़े जारी किए। दिल्ली के सभी 70 सीटों के लिए शनिवार को 62.59 फीसद मतदान हुआ। उत्तर-पूर्व जिले में सर्वाधिक 68.58 फीसद मतदान हुआ जबकि नई दिल्ली जिले में सबसे कम 56.24 फीसद मतदान रहा। जहां तक विधानसभा क्षेत्रों की बात है तो मुस्लिम बहुल इलाकों में बड़े पैमाने पर मतदान हुआ। बल्लीमारन में सर्वाधिक 71.58 फीसद व दिल्ली कैंट में सबसे कम 45.36 फीसद मतदान हुआ है।

राजनीतिक दल रविवार को मतदान के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार करते रहे लेकिन आंकड़े मतदान के 24 घंटे बाद जारी हुए। इस मामले पर सीईओ डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि शनिवार को छह बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान होता रहा। इसके बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित ले जाकर जमा किया गया और उसे सील किया। इस कार्य में सभी अधिकारी पूरी रात व्यस्त रहे। इसके बाद सुबह 11 बजे से स्क्रूटनी का कार्य शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि मतदान का डेटा बूथ से आता है। सुबह से ही अलग-अलग विधानसभा के अनुसार मतदान का डेटा सिस्टम में ऑनलाइन डालने का काम चल रहा था। 13,751 बूथों का डेटा एकत्रित कर अपडेट करने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि इस बार कुल 62.59 फीसद मतदान हुआ है। 62.62 फीसद पुरुष व 62.55 फीसद महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं।। पिछले लोकसभा चुनाव में 60.5 फीसद मतदान हुआ था। इस तरह पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो फीसद अधिक मतदान हुआ है जबकि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान 4.33 फीसद कम रहा। 2015 के विधानसभा चुनाव में 67.12 फीसद मतदान हुआ था। उन्होंने कहा, इस बार वोट कम पड़ने के कई कारण हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी