Delhi Assembly Election 2020: वोटर आइ कार्ड होने पर भी यह गलती पड़ेगी भारी, नहीं कर पाएंगे मतदान

Delhi Assembly Election 2020 मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होने पर वैध मतदाता पहचान पत्र होते हुए भी मतदान नहीं कर पाएंगे। ऐसे लोगों को मतदान केंद्र से वापस लौटा पड़ेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 10:36 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 10:36 AM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: वोटर आइ कार्ड होने पर भी यह गलती पड़ेगी भारी, नहीं कर पाएंगे मतदान
Delhi Assembly Election 2020: वोटर आइ कार्ड होने पर भी यह गलती पड़ेगी भारी, नहीं कर पाएंगे मतदान

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता Delhi Assembly Election 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है, लेकिन मताधिकार के लिए सिर्फ वैध मतदान पहचान पत्र होना ही काफी नहीं है। दरअसल, वोटिंग के लिए मतदाता सूची में नाम भी दर्ज होना आवश्यक है। मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होने पर वैध मतदाता पहचान पत्र होते हुए भी मतदान नहीं कर पाएंगे। ऐसे लोगों को मतदान केंद्र से वापस लौटा पड़ेगा, इसलिए मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांच लें।

6 जनवरी को हो सकती है मतदाता सूची प्रकाशित

इस बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कहना है कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि 15 नवंबर 2019 को मतदाता पहचान पत्रों के सारांश संशोधन का काम शुरू हुआ था, जो 16 दिसंबर 2019 तक पूरा हो गया। 6 जनवरी 2020 तक मतदाता सूची प्रकाशित करने के लिए जोर शोर से काम चल रहा है।

डेढ़ करोड़ लोग करेंगे मतदान

चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि मतदाता सूची प्रकाशित होने पर लोग उसमें अपना नाम देख सकते हैं। मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद भी नए नाम जोड़े जा सकते हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे। मौजूदा समय में दिल्ली में 1,46,92,136 मतदाता पंजीकृत हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। केवल उन्हीं मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति होगी जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल हैं।

लगातार जागरूक किया जा रहा है मतदाताओं को

वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय कई तरीके अपना रहा है। क्रिकेटर ऋषभ पंत और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा भी मतदाता जागरूकता अभियान में ब्रांड अंबेस्डर की भूमिका निभा रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी