Delhi Election 2020: लोकप्रियता के आधार पर चुने जाएंगे BJP उम्मीदवार, जल्द खत्म होगा सस्पेंस

Delhi Election 2020 योग्य प्रत्याशी की तलाश करने के लिए भाजपा ने 14 संगठनात्मक जिलों में पड़ने वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में रायशुमारी कराई।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 08:55 AM (IST)
Delhi Election 2020: लोकप्रियता के आधार पर चुने जाएंगे BJP उम्मीदवार, जल्द खत्म होगा सस्पेंस
Delhi Election 2020: लोकप्रियता के आधार पर चुने जाएंगे BJP उम्मीदवार, जल्द खत्म होगा सस्पेंस

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Election 2020: योग्य प्रत्याशी की तलाश करने के लिए भाजपा ने 14 संगठनात्मक जिलों में पड़ने वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में रायशुमारी कराई। पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभा में वहां से संबंधित 40 से 50 पदाधिकारियों ने अपनी राय लिखकर पेटी में डाल दिया। बुधवार को 12 संगठनात्मक जिलों के 60 विधानसभा क्षेत्रों और बृहस्पतिवार को बचे दो संगठनात्मक जिलों के दस विधानसभा क्षेत्रों में रायशुमारी हुई।

जल्द घोषित किए जाएंगे उम्मीदवारों के नाम

इस रायशुमारी में विधानसभा क्षेत्र में तैनात किए गए विस्तारक, प्रभारी व संयोजक के साथ ही विधानसभा में आने वाले भाजपा मंडलों के अध्यक्ष के साथ ही 2015 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, पार्षद व पूर्व पार्षद, जिला अध्यक्ष, उस विधानसभा में रहने वाले प्रदेश, मोर्चे व जिले के पदाधिकारी शामिल हुए। उन्हें वरीयता के अनुसार तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम लिखकर पेटी में डालने को कहा गया था। जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व के सामने इस पेटी को खोला जाएगा और लोकप्रियता के हिसाब से प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे।

कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में हुई रायशुमारी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली केंद्रीय राज्य मंत्री व दिल्ली चुनाव के सह संयोजक नित्यानंद राय, चांदनी चौक में राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, पश्चिमी दिल्ली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, नई दिल्ली में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी तरुण चुघ और पूर्वी दिल्ली में प्रदेश भाजपा प्रभारी श्याम जाजू की उपस्थिति में रायशुमारी की गई।

कार्यकर्ता स्तर पर ली गई है राय

दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आने वाले दोनों जिलों में बृहस्पतिवार को संभावित उम्मीदवारों के नाम पर सुझाव लिए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की राय ली गई है। 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 23 सौ नेताओं ने अपनी राय दी है।

दिल्ली चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी