Delhi Assembly Election result 2020: AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को होगी मीटिंग

आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को बैठक होगी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर ये बैठक होगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 10:43 PM (IST)
Delhi Assembly Election result 2020:  AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को होगी मीटिंग
Delhi Assembly Election result 2020: AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को होगी मीटिंग

नई दिल्ली, जेएनएन। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को बैठक होगी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर ये बैठक होगी। बता दें कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर विश्वास जताया है। केजरीवाल सरकार के पांच साल में किए गए विकास कार्यों का जादू इस कदर चला कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 62 सीटें जीतकर जबर्दस्त सफलता का इतिहास दोहरा दिया है। कांग्रेस इस बार भी खाता नहीं खोल सकी। भाजपा को वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी के साथ पांच सीटों का भी फायदा हुआ। उसे आठ सीटें मिली हैं।

वहीं, केजरीवाल की अगुआई में आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार जीतकर सरकार बनाएगी। दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल के बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों और महिलाओं को मुफ्त बस यात्र के फैसले को भरपूर समर्थन दिया है। यही वजह है कि आप अपना जनाधार बरकरार रखने में कामयाब रही।

लगातार दूसरी बार 60 से ज्यादा सीटें

विधानसभा चुनाव 2015 में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। आप लगातार दूसरी बार दिल्ली में 60 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में आई है। दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में शीला दीक्षित की तीन बार सरकार रही थी, लेकिन कभी 60 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी।

तीन लोस क्षेत्र में आप का क्लीन स्वीप

इस चुनाव में आप ने सात लोकसभा क्षेत्र में से तीन पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, चांदनी चौक की सभी 30 विधानसभा सीटें जीत ली हैं। पार्टी के सभी दिग्गज जीतने में सफल रहे हैं। इनमें केजरीवाल, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिड़ला व सौरभ भारद्वाज शामिल हैं। भाजपा सांसद गौतम गंभीर के लोकसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली व मनोज तिवारी के लोकसभा क्षेत्र उत्तर-पूर्व दिल्ली से पार्टी को तीन-तीन विधायक मिले। वहीं, दक्षिण दिल्ली, उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से एक-एक विधायक जीते हैं।

chat bot
आपका साथी