जकांछ प्रत्याशी बनकर कोटा सीट से चुनाव लड़ेंगी रेणु जोगी

कांग्रेस ने अभी कोटा विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 02:43 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 02:43 PM (IST)
जकांछ प्रत्याशी बनकर कोटा सीट से चुनाव लड़ेंगी रेणु जोगी
जकांछ प्रत्याशी बनकर कोटा सीट से चुनाव लड़ेंगी रेणु जोगी

रायपुर। कांग्रेस विधायक और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है। अजीत जोगी ने गुरुवार को घोषणा की कि रेणु ने कांग्रेस छोड़कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी में विधिवत सदस्यता ले ली है और अब वे पार्टी की ओर से कोटा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगी।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी और सीपीआई के साथ गठबंधन किया है। इसी गठबंधन के तहत तीनों पार्टियों ने मिलकर राज्य की 90 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। अजीत जोगी मरवाही से उम्मीदवार हैं।

उनकी बहु रिचा जोगी अकलतरा विधानसभा से बसपा उम्मीदवार हैं। इनके अलावा अमित जोगी इस बार चुनाव न लड़कर पार्टी गठबंधन के लिए चुनाव प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं। रेणु जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वे कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ेंगी या अपने पति की पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनेंगी।

कांग्रेस ने अभी कोटा विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। चर्चा थी कि रेणु जोगी का टिकट कट सकता है। इसी कयास को देखते हुए अजीत जोगी ने नया दांव खेला और रेणु को पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता दिलाते हुए कोटा विधानसभा से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी