कांग्रेसी विधायक शियाराम कौशिक और आर के राय की जकांछ से टिकट फाइल

जकांछ के प्रदेश महासचिव अब्दुल हमीद हयात ने गुस्र्वार को दोनों की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:06 PM (IST)
कांग्रेसी विधायक शियाराम कौशिक और आर के राय की जकांछ से टिकट फाइल
कांग्रेसी विधायक शियाराम कौशिक और आर के राय की जकांछ से टिकट फाइल

रायपुर, राज्य ब्यूरो। अंतत: सियाराम कौशिक और आरके राय को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। दोनों फिलहाल विधायक हैं। पिछला चुनाव दोनों ने कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था। हालांकि दो वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के अलग पार्टी बनाने के बाद से ही दोनों ने कांग्रेस से पल्ला झाड़ लिया था और खुलकर जोगी के साथ खड़े हो गए थे।

इसके बाद से ही चर्चा थी कि दोनों जोगी की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। जकांछ के प्रदेश महासचिव अब्दुल हमीद हयात ने गुस्र्वार को दोनों की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। राय तो पहली बार विधानसभा में हैं पर सियाराम कौशिक की सदन में यह दूसरी पारी है। वे वर्ष 2003 में भी कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। बिल्हा सीट पर कौशिक के सामने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक हैं तो अभी कांग्रेस ने यहां पत्ता नहीं खोला है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने घोषित किए 32 उम्मीदवार

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 32 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार गुरुवार को घोषित किए। पार्टी के अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम द्वारा घोषित सूची में भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकाम, बैकुंठपुर से संजय सिंह कमरो, प्रेमनगर से जयनाथ सिंह केराम, प्रतापपुर से आशा सिंह पोया, रामानुजगंज से दयाशंकर मरकाम, अंबिकापुर से गोपाल प्रसाद गुप्ता, कुनकुरी से श्याम सुंदर मरावी, पत्थलगांव से लालेश्वत जगत, खरसिया से सीताराम सिदार, पाली तानाखार से हीरा सिंह मरकाम, मरवाही से रितु पेंद्रम, कोटा से बालाराम अरमो, सत्ती से कलेश्वर सिंह मरावी, महासमुंद से डेजीरानी नेताम, खल्लारी से कुमार ध्रुव,

कसडोल से शांति कुमार कैवर्त, भारापारा से राधेश्याम जगत, राजिम से परदेशी नेताम, बिंद्रानवागढ़ से अनुज सिंह ठाकुर, सिहावा से विनोद कुमार नागवंशी, धमतरी से केवल सिंह नेताम, डोंगरगढ़ से दिलीप कुमार लहरे, डोंगरगांव से जितेंद्र साहू, खुज्जी से दखने सिन्हा, मेहला मानपुर से राजेंद्र कुमार उसारे, अंतागढ़ से परवार सिंह कोमरा, भानुप्रतापपुर से सियाराम परचापी, कांकेर से हेमलाल मरकाम,जैजैपुर से शांति कुमार रात्रे व चंद्रपुर से बलवंत सिंह सिदार का नाम शामिल है। गोंगपा व सपा सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें सपा 18 सीटों पर लड़ रही है।

chat bot
आपका साथी