LIVE BLOG

Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत वोटिंग; तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

Chhattisgarh Election 2023: बस्तर संभाग की कुल 12 विधानसभा सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। भूपेश सरकार के तीन मंत्रियों और पिछली रमन सरकार के पांच मंत्रियों और एक सांसद की साख दांव पर लगी है। बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव चुनौतियों से भरा होगा।

Piyush KumarPublish:Mon, 06 Nov 2023 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2023 06:16 PM (IST)
Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत वोटिंग; तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे
Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत वोटिंग; तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

Highlights

  • मतदान के बीच सुकमा में नक्‍सलियों ने किया IED ब्‍लास्‍ट, एक जवान घायल
  • शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत हुई वोटिंग
  • तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। इनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं। बड़ी तादाद में वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंचे। 

छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले फेज में मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुए। बता दें कि इस बार नक्लल प्रभावित इलाकों में जबरदस्त वोटिंग हुई।

बता दें कि 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 

इन 10 सीटों में वोटिंग समाप्त हो चुकी है। अंतागढ़भानुप्रतापपुरकांकेरकेशकालकोंडागांवनारायणपुरदंतेवाड़ाबीजापुरकोंटा

इन 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक होगी वोटिंगखैरागढ़डोंगरगढ़राजनांदगांवडोंगरगांवखुज्जीपंडरियाकवर्धा बस्तरजगदलपुरचित्रकोट

07/11/2023
5:57:51 pm

Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ। अब नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

07/11/2023
5:07:16 pm

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कवर्धा में डाला वोट

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कवर्धा में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा पहले चरण की 20 में से 14 सीटों पर जीत रही है।

07/11/2023
5:01:09 pm

CG Election 2023: पहले चरण की 14 सीटों पर जीत रही बीजेपी, रमन सिंह का दावा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह ने कवर्धा में दावा किया कि पहले चरण में जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से कम से कम 14 सीटों पर बीजेपी जीत रही है। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टेबाजी एप (घोटाले) में भूपेश बघेल की 30% हिस्सेदारी है। ईडी ने यह साबित कर दिया है, 508 करोड़ रुपये का पैसों का लेन-देन साफ नजर आ रहा है।

07/11/2023
4:35:03 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: कोंडागांव में सबसे ज्यादा मतदान

 चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुतबाकि 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव में हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ है।

07/11/2023
3:55:04 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: दोपहर 3 बजे तक 58.85 प्रतिशत मतदान

 चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि दोपहर 3 बजे तक 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ। 

07/11/2023
3:51:14 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दुल्हा

डोंगरगढ़ में पोलिंग बूथ क्रमांक 140 पर सरदार अमृत सिंह शादीशुदा जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग करने पोलिंग बूथ पहुंचे। मतदान के बाद सरदार अमृत सिंह ने लोगों से वोट की अपील की। पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के प्रति उनके और परिवार की जागरूकता सराहनीय रही।

07/11/2023
3:37:15 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: सुकमा में हुए मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

07/11/2023
3:27:28 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: दस सीटों पर मतदान समाप्त

छत्‍तीसगढ़ में 10 सीटों पर वोटिंग तीन बजे समाप्त हो गई है। अब प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है। बतादें कि चुनाव आयोग ने नक्‍सल प्रभावित इन अति संवेदनशील दस सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया था।

07/11/2023
3:19:46 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: सुकमा में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में कई जवान घायल हो गए हैं।

07/11/2023
2:50:11 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जानकारी दी कि घटना स्थल से AK47 बरामद किया गया। इलाके में सर्चिंग जारी है।  कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है। 

07/11/2023
2:38:34 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: राजनांदगांव- 38 और भानुप्रतापुर में 61.83 प्रतिशत वोट

चुनाव आयोग से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े इस प्रकार है-

पंडरिया - 39.44कवर्धा- 41.67खैरागढ़- 44.27डोंगरगढ़- 41.10राजनांदगांव- 38.00डोंगरगांव- 39.00खुज्जी- 46.67मोहला-मानपुर- 56.00अंतागढ़ - 55.65भानुप्रतापुर-61.83कांकेर- 61.80केशकाल- 52.66कोंडागांव- 54.04नारायणपुर- 46.00बस्तर- 44.14जगदलपुर- 45.81चित्रकोट- 34.16दंतेवाड़ा- 41.21बीजापुर- 20.09कोंटा- 30.27

07/11/2023
2:16:24 pm

Chhattisgarh Election Voting 2023: दिल्‍ली और रायपुर से हो रही वोटिंग की निगरानी

नक्सल प्रभावित 2,431 मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इस वेब कास्टिंग की निगरानी केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली और रायपुर के निर्वाचन कार्यालय में बैठे अधिकारी कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया या बूथों में अभी तक किसी भी प्रकार की रूकावट या मतदान को प्रभावित करने वाली गतिविधियों की जानकारी सामने नहीं आई है।

07/11/2023
2:13:15 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: दोपहर 1 बजे तक भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग के प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि सबसे कम बीजापुर में 20.9 प्रतिशत मतदान हुआ।

07/11/2023
1:54:39 pm

Chhattisgarh Election 2023 Live: दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।

07/11/2023
1:50:10 pm

Chhattisgarh Election Voting: ओरछा पुलिस स्टेशन के नजदीक एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

 छत्तीसगढ़ के ओरछा पुलिस स्टेशन के नजदीक जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं। इलाके की तलाशी की जा रही है। सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है। 

07/11/2023
1:18:33 pm

Chhattisgarh Election Voting Live: हमें 18 या 19 सीटें मिलेगी: भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, " फिलहाल मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

हले चरण के मतदान को लेकर उन्होंने कहा," हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।"

07/11/2023
1:04:08 pm

Chhattisgarh Election Live 2023: भाजपा 'जय श्री राम' का नारा भूल गई: टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या आपने उनके घोषणापत्र में राम को देखा?...वे (बीजेपी) जय श्री राम के नारे भी भूल गए। यह उनका राजनीतिक लाभ के लिए मकसद था। उन्होंने आगे कहा कि हम धर्म से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।"

07/11/2023
12:59:59 pm

Chhattisgarh Election Voting Live: 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धोने के बाद सारे दाग साफ: सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां, मोदी वॉशिंग पाउडर में धोने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।"

07/11/2023
12:44:28 pm

मतदान केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया: बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक

छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टीलिंगम ने कहा,"सुचारु मतदान प्रक्रिया के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बस्तर क्षेत्र में 2,900 से अधिक मतदान केंद्रों में से 600 मतदान केंद्रों को उच्च सुरक्षा क्षेत्र में माना जाता है। इन मतदान केंद्रों के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।"

07/11/2023
12:37:55 pm

Chhattisgarh Election Live 2023: अकलतारा में हिमंत बिस्वा सरमा का रोड शो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अकलतारा में रोड शो किया। बता दें कि भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। 

07/11/2023
12:14:09 pm

Chhattisgarh Election Voting Phase 1: नक्सलियों ने की चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

 छत्तीसगढ़ में चुनाव को नक्सलियों ने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की। आज सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। 

सुकमा पुलिस ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है। 

07/11/2023
12:08:59 pm

Chhattisgarh Election Live 2023: इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया: पीएम मोदी

सूरजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार है। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए।

पीएम मोदी ने आगे कहा,"इन्होंने (कांग्रेस) तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।"

07/11/2023
11:55:13 am

Live CG Election Voting Phase 1: चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव चल रहा है और जहां तक ​​मुझे पता चला है, लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं...आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं था। कांग्रेस ने कभी आपकी या आपके बच्चों की चिंता नहीं की, जबकि बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता दी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि क्या आपने कभी सोचा था कि एक आदिवासी परिवार से आने वाली महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती है?

07/11/2023
11:37:00 am

Live CG Election Voting Phase 1: सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत वोटिंग

 चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 22.97 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

07/11/2023
10:52:45 am

Live CG Election: सभी मतदाता इस सुरक्षित वातावरण में अपना वोट डालें: बस्तर के आईजी पी

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद को लेकर बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा, "बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। सभी क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हमारे पास विशेष सुरक्षा बल भी हैं। 

आईजी पी सुंदरराज ने आगे कहा,"सभी मतदाता इस सुरक्षित वातावरण में अपना वोट डालें। हम लोगों से सुरक्षित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हैं।"

#WATCH | Chhattisgarh Elections | Bastar IG P Sundarraj says, "Polling is being held in 12 Assembly constituencies of Bastar division. Adequate security arrangements have been made in all areas. We have special security forces too. Arrangements are in place to ensure that all… pic.twitter.com/QGaPtao3bT

— ANI (@ANI) November 7, 2023

07/11/2023
10:26:17 am

Live CG Election Voting Phase 1: भानुप्रतापुर में 16 तो कांकेर में 15 प्रतिशत वोटिंग

 चुनाव आयोग के अनुसार, अंतागढ़ में 17. 44, भानुप्रतापुर में 16.9, कांकेर में 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, कोंटा- 4. 21, बीजापुर- 4.5, दंतेवाड़ा- 10.1, चित्रकोट- 2.5, जगदलपुर- 6.41, बस्तर- 5.55, नारायणपुर- 11.00, कोंडागांव-14, केशकाल-12.8, कांकेर-15.09, भानुप्रतापुर- 16.9, अंतागढ़ – 17. 44, मोहला-मानपुर- 9.00, खुज्जी- 7.0, डोंगरगांव- 12.4, राजनांदगांव- 5.00, डोंगरगढ़- 9.0, खैरागढ़- 6.0, कवर्धा- 13.0, पंडरिया – 12.00 प्रतिशत वोटिंग हुई।

07/11/2023
10:17:03 am

Live CG Election Voting Phase 1: हमारी सरकार में नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया

सीएम भूपेश बघेल ने कहा,हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है। इसी का नतीजा है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। लोग अपने गांव में ही वोट करेंगे। 

#WATCH | Chhattisgarh Elections | CM and Congress leader Bhupesh Baghel speaks on poll guarantees for the state; says, "...Congress manifesto mentions all of these...Chhattisgarh Congress has always stood for the welfare of common people..." pic.twitter.com/kYITUheWNy

— ANI (@ANI) November 7, 2023

07/11/2023
10:07:34 am

Live CG Election Voting Phase 1: नक्सल प्रभावित इलाकों में हो रही जबरदस्त वोटिंग

कांकेर में 16.48 प्रतिशत वोटिंग
कबीरधाम में 12.51 प्रतिशत वोटिंग
कोंडागांव में 13.39 प्रतिशत वोटिंग

07/11/2023
9:56:45 am

LIVE CG Election Voting Phase 1: सुबह 9 बजे तक 9.33 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93 प्रतिशत वोटिंग हुए।  

07/11/2023
9:54:40 am

Live CG Election Voting Phase 1: चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार: रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा भ्रष्टाचार है। 

07/11/2023
9:41:31 am

Live CG Election Voting Phase 1: महादेव बेटिंग एप पर रमन सिंह बोले- मुखिया खुद अपराधी बन गए

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,"भाजपा निश्चित रूप से हम पहले चरण में ही 20 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और दूसरे चरण के मतदान के बाद हम बहुमत हासिल कर लेंगे। हमारी सरकार बनी तो हम महिलाओं और श्रमिकों को काफी फायदा देने जा रहे हैं।

रमन सिंह ने महादेव बेटिंग एप मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा,"मुखिया खुद अपराधी बन गए। ईडी ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ सबूत पेश किए। महादेव एप में फंसे हैंडलर ने कहा कि हमनें सीएम बघेल को पैसे दिए।"

07/11/2023
9:34:25 am

Live CG Election Voting Phase 1: हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं: राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स के जरिए एक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा," जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार। कांग्रेस की छत्‍तीसगढ़ की गारंटी। हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं!

जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी:

✅किसानों का कर्ज़ माफ
✅20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी
✅भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष
✅धान पर ₹3,200 MSP
✅तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा
✅तेंदूपत्ता के लिए…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2023

07/11/2023
9:21:54 am

Live CG Election Voting Phase 1: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मतदान जारी

 छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर गांव में मतदान जारी है। 

07/11/2023
9:13:57 am

Live CG Election Voting Phase 1: 23 साल बाद नक्सल प्रभावित इलाके में हो रही वोटिंग

नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। इस इलाके में सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।

#WATCH | Chhattisgarh Elections | Sukma: Voting being held in naxal-affected Karigundam area after 23 years. The polling process is being held under the security cover by CRPF 150 Battalion and District Force.

(Video Source: CRPF 150 Battalion) pic.twitter.com/pk2tfpUs86

— ANI (@ANI) November 7, 2023

07/11/2023
9:12:26 am

Live CG Election Voting Phase 1: दंतेवाड़ा के पोलिंग बूथ पर जवानों और मतदाताओं के बीच बहस

दंतेवाड़ा के नकुलनार मतदान केंद्र में मतदाताओं और सुरक्षा बलों के बीच विवाद खड़ा हो गया। नकुलनार पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ जवानों और मतदाताओं के बीच जमकर बहस हुई। जब जवान में मतदताओं को बिना मतदाता पर्ची के पोलिंग बूथ में प्रवेश करने पर आपत्ति जताई तो मतदाताओं ने जवानों से बहस शुरू कर दी।

बता दें कि नकुलनार मतदान केंद्र आदर्श केंद्र है, यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है। हालांकि, जवानों ने मतदाताओं को मोबाइल लेकर पोलिंथ में प्रवेश करने से आपत्ति जताई।

07/11/2023
9:01:58 am

Live CG Election Voting Phase 1:औंधी के मतदान केंद्र क्रमांक 226 में ईवीएम मशीन खराब

वोटिंग के दौरान मोहला मानपुर विधानसभा में ईवीएम मशीन खराब हो गया है। औंधी के मतदान केंद्र क्रमांक 226 में ईवीएम मशीन खराबी की खबर सामने आई है, जिससें लोगों को परेशानी हो रही है। अब तक छह लोगों ने मतदान किया है।

07/11/2023
8:48:03 am

Live CG Election Voting Phase 1: सरोना में आदर्श मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी

कांकेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरोना में आदर्श मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में बड़ी तादाद में वोटर्स खड़े हैं।

07/11/2023
8:44:14 am

Live CG Election Voting Phase 1: सुकमा में कांग्रेस उम्मीदवार ने डाला वोट

 छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सुकमा में वोट डाला।

#WATCH सुकमा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला। pic.twitter.com/zmXW8p61vx

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

07/11/2023
8:33:37 am

Live CG Election Voting Phase 1: सुकमा में बड़ी मात्रा में वोट डालने पहुंच रहे मतदाता

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के लिए सुकमा विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाता कतार में खड़े हैं।

07/11/2023
8:31:08 am

Live CG Election Voting Phase 1: नारायणपुर में मतदान शुरू

 नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है। सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा," मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। ये हमारा संवैधानिक अधिकार है।"

#WATCH नारायणपुर, छत्तीसगढ़: कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया, "चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है। सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं... मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। ये हमारा संवैधानिक… pic.twitter.com/TtTbGLFYv1

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

07/11/2023
8:15:34 am

Live CG Election Voting Phase 1: दस सीटों पर शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी

छत्तीसगढ़ के 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। सुरक्षा कारणों की वजह से वोटिंग के समय को निर्धारित की गई है। 

07/11/2023
7:56:38 am

Live CG Election: कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा: कांग्रेस उम्मीदवार

 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कोंडागांव से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम ने कहा,"मुझे विश्वास है कि मैं कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

#WATCH | After casting his vote for the Chhattisgarh Assembly elections, Congress candidate Mohan Markam from Kondagaon says "I am confident that I will win for the third time from Kondagaon. BJP cannot compete with Congress in Chhattisgarh, that is why they are using ED...."… pic.twitter.com/e7AQXAqXLK

— ANI (@ANI) November 7, 2023

07/11/2023
7:53:29 am

Live CG Election Voting Phase 1: आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

 सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था। 

07/11/2023
7:45:56 am

Live CG Election Voting Phase 1: आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन: पीएम मोदी

 छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडियो हैंडल के जरिए एक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा,"छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!

07/11/2023
7:37:14 am

भाजपा उम्मीदवार बोले- कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है

नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है।

#WATCH नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, "प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति… https://t.co/pucbWQ89qw pic.twitter.com/lypBKOGfFz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

07/11/2023
7:27:40 am

वोट डालकर बाहर निकले बुजुर्ग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद एक बुजुर्ग बाहर निकले। भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में मतदाता खड़े हुए हैं।

#WATCH | An elderly man leaves after casting his vote for the Chhattisgarh Assembly Elections 2023; voters standing in a queue outside a polling booth in Bhanpuri Assembly Constituency Election to cast their votes. pic.twitter.com/jKPLDWI09i

— ANI (@ANI) November 7, 2023

07/11/2023
7:25:37 am

भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना किया मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया।

#WATCH बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया। pic.twitter.com/qiHqIePN85

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

07/11/2023
7:23:36 am

नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मतदान काफी अहम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है, दोनों पार्टियां चुनावी वादों के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही हैं। एक तरफ भूपेश बघेल पर महादेव एप को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं तो कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मतदान दोनों पार्टियों के लिए अहम है।

07/11/2023
7:07:48 am

पांच हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण के चुनाव में 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 40 लाख से अधिक मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। 

07/11/2023
7:04:13 am

पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे लोग

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान सात बजे से शुरू हो चुका है। पोलिंग बूथों पर लोग अपना मतदान करने के लिए पहुंच चुके हैं।

07/11/2023
6:38:07 am

पोलिंग बूथ पर तैयारियां तेज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज सात बजे से शुरू होगा। सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां और मॉक पोलिंग चल रही है।

#WATCH छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज 7 बजे से शुरू होगा। सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां और मॉक पोलिंग चल रही है। pic.twitter.com/fBfsl5wAlC

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

07/11/2023
5:57:43 am

आठवां ट्रांसजेंडर व्यक्ति मतदान करेगा

ट्रांसजेंडर कांस्टेबल सीमा प्रधान ने कहा कि जैसा कि नाम से पता चलता है, रेनबो सतरंगी कलर है और इसे विशेष रूप से तीसरे लिंग के लोगों के लिए बनाया गया था। इंद्रधनुष मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां पुरुष और महिलाएं भी यहां वोट करेंगे। हमारी 69 बहनों को पहले चरण में मतदान करना है और पखांजूर में, जहां मैं ड्यूटी पर हूं, आठवां ट्रांसजेंडर व्यक्ति मतदान करेगा।

#WATCH | Chhattisgarh: "As the name suggests, the Rainbow is colourful and was specially made for third-gender people, but men and women will also vote for it. Our 69 sisters have to vote in the first phase and in Pakhanjoor, where I am on duty, the eighth transgender person will… pic.twitter.com/b9O8O6o30O

— ANI (@ANI) November 7, 2023

07/11/2023
5:52:53 am

'इंद्रधनुष' थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया

 छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रक्रिया में तीसरे लिंग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, आज छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान से पहले कांकेर जिले में एक इंद्रधनुष थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। मतदान केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों में रंगा गया है और उसी रंग-बिरंगे डिजाइन के टेंट भी लगाए गए हैं, जिससे यह दिखने में आकर्षक लग रहा है।

07/11/2023
5:30:44 am

भाजपा-कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रमुख दावेदार हैं और दोनों पक्षों ने 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है।

07/11/2023
4:07:08 am

पाटन विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं रमन सिंह

भाजपा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को पाटन विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के गिरीश देवांगन से होगा।

06/11/2023
10:18:17 pm

Chhattisgarh Election 2023: बस्तर संभाग में मतदान पर एक नजर

साल 2018 में बस्तर संभाग में 76 प्रतिशत तक मतदान हुआ था। इस बार 85 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य है। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए 21,059 ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। 

06/11/2023
10:16:21 pm

Chhattisgarh Election 2023: नक्सल बाहुल्य इलाके में चुनाव को लेकर 60 हजार जवान तैनात

 बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव चुनौतियों से भरा होगा। हालांकि, नक्सल बाहुल्य होने के कारण यहां सुरक्षाबलों के लगभग 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं। सुदूर वनांचलों में भी इस बार 126 नए बूथ बनाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को मतदान करने के लिए ज्यादा दूरी तय न करनी पड़े।

सुरक्षा को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है। कुल 40.78 लाख मतदाता, महिला वोटर ज्यादा पहले चरण में कुल 40, लाख 78 हजार, 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

06/11/2023
10:14:48 pm

Chhattisgarh Election 2023 Voting: बस्तर के 12 और दुर्ग के 8 सीटों पर होगी वोटिंग

 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग मंगलवार को हो रही है। इसमें बस्तर की 12 सीटों के साथ दुर्ग-राजनांदगांव की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

chat bot
आपका साथी